भारती सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, हर कोई भारती से उनके पतले होने का राज़ पूछ रहा है. इस बीच भारती की बेस्ट फ्रेंड जैस्मिन भसीन ने भारती के खाने का एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि “यह है भारती के पतले होने का राज़.”
बीते कुछ दिनों से भारती अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, भारती के इस ट्रांसफॉर्मेशन का राज़ हर कोई जानना चाहता है. ऐसे में भारती की बेस्ट फ्रेंड जैस्मिन भसीन ने भारती के पतले होने का राज़ बताते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारती कहती हैं कि, ‘दुनिया कह रही पतली हो रही हूं. टाइम देखो मैं किस टाइम खाना खा रही हूं.’ साथ ही जैस्मिन भी वीडियो के अंत में कहती हैं कि, ‘ये है भारती के पतले होने का राज. चार चम्मच घी, आलू की तेल से भारी हुई सब्जी और घी में तैरती हुई दाल.’
बता दें कि लाफ्टर क्वीन भारती ने अपना वज़न 91 किलो से 76 किलो कर लिया है. भारती के इस ट्रांसफॉर्मेशन से उनके फैंस शॉक में है, बता दें कि हर्ष ने भी भारती के इस ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ की है लेकिन वो आगे यह भी कहते हैं कि वो भारती के चबी गालो को कभी-कभी मिस करते हैं.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…