बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. छोटे पर्दे पर कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा एक बार फिर टेलीविजन पर वापसी कर रहे है. कपिल अपने मशहूर कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” के जरिए टीवी पर वापसी करने वाले है. उनके शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कपिल के नए शो के अगले सीजन में उनकी टीम में मशहूर कॉमेडियन भारती और कृष्णा अभिषेक भी साथ होंगे. हालांकि दर्शकों को सुनील ग्रोवर (डॉक्टर मशहूर गुलाटी) और अली असगर (कपिल की दादी) की कमी खलेगी. बावजूद इसके कपिल के नए शो से उनके कोस्टार को काफी उम्मीदें है. नए शो की हिस्सा बन रही भारती ने अपनी बातचीत में ऐसे संकेत दिए हैं.
कपिल शर्मा के शो में दिखने वाली भारती ने कहा, “जी हां, उसका (कपिल शर्मा) शो आ रहा है. मैं भी उस शो का एक हिस्सा हूं. शो के प्रीमियर 29 दिसंबर से दिखाए जाएंगे. मैं कपिल के साथ काम करने को काफी उत्साहित हूं. हम दोनों ने पहले भी कॉमेडी सर्कस में काम किया है. हमारा पुराना अनुभव अच्छा है. कृष्णा अभिषेक भी हमारे साथ होगा. सलमान, शाहरुख और आमिर के एक साथ काम करने पर जैसा मजा आता है ठीक वैसा ही मजा इसमें भी आएगा.”
भारती ने आगे कहा कि कपिल भाई हमें एक प्लेटफॉर्म दे रहे हैं, लेकिन हमें अपनी इच्छा के अनुसार काम करने की पूरी छूट है. उसे हमसे कोई डर नहीं है. कपिल कभी किसी को रोकता नहीं है. ये नहीं करना है, वो नहीं करना है वाला उसका स्वभाव नहीं है. शो उसके नाम का है लेकिन वो हमें किसी काम के लिए रोकता नहीं है. वो हर किसी के किरदार के साथ फिट बैठता है. इसलिए मैं इस शो से जुड़ने पर काफी उत्साहित हूं.
बताते चले कि कपिल शर्मा के शो के पुराने साथी रहे सुनील ग्रोवर और अली असगर अब उनका साथ छोड़ चुके हैं. सुनील ग्रोवर अपना एक अलग कॉमेडी प्रोग्राम कानपुर वाले खुराना शुरू कर चुके हैं. कहा जा रहा है कि दोनों प्रोग्रामों के लाइव होने पर टक्कर देखने को मिलेगी.
मनमोहन सिंह को भारी भरकम दहेज़ मिल रहा था लेकिन उन्हें पढ़ी- लिखी लड़की चाहिए…
गुरुवार को इजराइल ने यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट पर बमबारी की गई। हमले…
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है.…
नई दिल्ली। भारत के दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह…
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर एम्स से उनके आवास पर पहुंच गया…
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…