मुंबई: 3 जुलाई साल 1987 के दिन पंजाब में रहने वाले मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी कॉमेडियन भारती सिंह आज भले ही किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब उन्होंने काफी दिक्कतों से भरा दौर भी देखा. एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपनी सांसों के लिए भी काफी […]
मुंबई: 3 जुलाई साल 1987 के दिन पंजाब में रहने वाले मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी कॉमेडियन भारती सिंह आज भले ही किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब उन्होंने काफी दिक्कतों से भरा दौर भी देखा. एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपनी सांसों के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा था. घर में खाने की कमी थे. कॉमेडियन को कई बार तो केवल नमक-रोटी मिलती थी और कई बार तो भूखे पेट भी सोना पड़ता था. जन्मदिन स्पेशल में हम आपको भारती सिंह के संघर्ष के बारे में बताने वाले हैं.
बताया जाता है कि भारती के पिता नेपाली और मां पंजाबी थीं. वह जब सिर्फ 2 साल की थीं, उस समय उनके पिता इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे. इस वक्त उनके परिवार में भारती सिंह की मां कमला सिंह, एक भाई धीरज सिंह और बहन पिंकी ही रह गए थे. भारती सिंह का कहना है कि उन्हें जन्म देने के लिए उनके परिवार ने कोई प्लान नहीं किया था. जब वह अपनी मां के गर्भ में थीं, तब उनकी मां अबॉर्शन कराने का प्लान बना रही थीं. लेकिन अब उनके परिवार कहना है कि अगर भारती न होतीं तो उनका परिवार इस मुकाम तक कभी नहीं पहुंच पाता.
भारती के पिता की मौत के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई. हालांकि उनकी मां कमला ने बेहद मेहनत की और परिवार को पाला, लेकिन उन्हें कई बार भरपेट खाना भी नहीं मिल पाता था. इसके अलावा भारती सिंह को पढ़ाई के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी. इतना ही नहीं भारती सिंह ने अपने कॉलेज की फीस माफ कराने के लिए स्पोर्ट्स में दाखिला लिया था.
बताया जाता है कि अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद भारती सिंह अमृतसर में थिएटर करती थीं, जहां उनकी मुलाकात मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा से हुई थी. भारती सिंह को कपिल ने ही लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन देने की सलाह दी थी. अपने सपनों को साकार करने के लिए भारती सिंह ने मुंबई की उड़ान भरी और फिर लाफ्टर चैलेंज में सिलेक्ट भी हो गईं. इसके बाद भारती सिंह ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उनका नाम देश की मशहूर कॉमेडियंस में शामिल हैं.
US: अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में चल रही पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 28 घायल