मुंबई:भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया के हालिया एपिसोड में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपयी और प्राची देसाई मेहमान बनकर आए थे. यह दोनोंअपनी फिल्म ‘साइलेंस कैन यू हीयर इट’ के प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे. फिल्म के प्रमोशन के समय भारती और हर्ष ने टीवी में अपने शुरुआती दिनों को याद किया जब टीवी के सेट पर उन दोनों को कई-कई घंटों तक काम करना पड़ता था. फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने बताया कि उन्होंने तो कई एक्ट्रेसेज को IV ड्रिप के साथ शूटिंग पर आते देखा है. शो के दौरान हर्ष ने कहा कि पहले एक्टर्स को सेट पर 15-15 घंटे काम करना पड़ता था. काम के चक्कर में उनकी नींद पूरी नहीं होती पाती थी. हर्ष ने बताया कि, मैंने सेट पर डायरेक्टर और शो की टीम के दूसरे लोगों को हार्ट अटैक आते हुए भी देखा है. एक्टर्स को नींद की कमी होने की वजह से उनको हेल्थ प्राब्लम हो जाती थी. सेट पर लोग केवल चाय-सिगरेट और वहां के खाने के सहारे अपने पूरे दिन बिता देते थे.
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने बताया कि मैने, डेली सोप के सेट पर एक्ट्रेसेज को ड्रिप्स के साथ शूटिंग पर आते हुए देखा है. उनको घर जाने की प्रमीशन नहीं होती थी क्योंकि उस समय ज्यादातर उनका शॉट टेलीकास्ट नहीं होता था. हर्ष लिंबाचिया ने शो में बताया कि पहले डायरेक्टर्स को केवल परफेक्ट शॉट की फिक्र रहती थी. डॉयरेक्टर्स को इस बात की कोई प्रवाह नहीं होती थी कि एक्टर्स किस हाल में हैं. इस पर जवाब देते हुए शो में शामिल प्राची देसाई ने कहा कि वो भी कई बार कॉफी के सहारे दिन काटा करती थीं जब उन्हें पता होता था कि काम लंबा चलने वाला है.
मनोज और प्राची देसाई की फिल्म साईलेंस-2, 16 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज की गई है. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी एसीपी अविनाश वर्मा का रोल निभाते हुए दिखाई देंगे. इनके अलावा इस फिल्म में साहिल वैद्य, वकार शेख, दिनकर शर्मा और पारुल गुलाटी भी अहम भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें- गोला के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं भारती सिंह, वायरल हुआ वीडियो
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…