नई दिल्ली : माता-पिता बनने के बाद भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इस समय दोनों कॉमेडियन कपल अपने पेरेंटहुड को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले माता-पिता ने हाल ही में भी एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर को लेकर अब दोनों को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. आइये बताते हैं कि आखिर क्या है इस तस्वीर में?
माता-पिता बनने के साथ ही भारती सिंह का सोशल मीडिया भी कुछ बदल गया है. अब उनके इंस्टाग्राम पर उनकी नहीं बल्कि उनके बेटे गोला उर्फ़ लक्ष की तस्वीरें रहती हैं. बीते दिनों भारती और उनके पति हर्ष ने अपने बेटे की वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने गोला का फेस रिवील किया था.
इसके बाद उनके फैंस उनसे काफी रिक्वेस्ट करने लगे कि वह अपने बच्चे की तस्वीरें शेयर करें. हालांकि भारती सिंह उन सितारों में से नहीं हैं जो अपने फैंस को इंतज़ार करवाएं. बिना किसी देरी के भारती सिंह ने भी गोला का दीदार करवा दिया. इन तस्वीरों में उनका बेटा लग तो क्यूट रहा है, लेकिन भारती ने उसके पास एक ऐसी चीज रख दी कि जिसके कारण वह ट्रोल होने लगी हैं.
दरअसल भारती का गोला तस्वीरों में शेख के लुक में नज़र आ रहा है जो काफी क्यूट है. लेकिन उसके पास में एक हुक्का रखा हुआ है. हालांकि इस हुक्के में किसी तरह की हलचल नहीं है पर फिर भी फैंस को ये हुक्का तस्वीरों में कुछ ख़ास पसंद नहीं आया. एक सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट करते हुए इस फोटो पर लिखा, ‘बाकी सब तो ठीक है ये हुक्का किस खुशी में रखा है?’ तो दूसरे ने लिखा, ‘ये क्या बना दिया।’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘बच्चे के पास हुक्का क्यों रखा है?’ इसी तरह के कई कमेंट्स पर भारती के गोला की तस्वीरों पर भरे हुए हैं.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…