Advertisement

भारती और हर्ष के बेटे का हुआ नामकरण, गोला नहीं अब यह होगी पहचान

नई दिल्ली, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है. जहां इस साल उनके घर एक नन्हें मेहमान ने दस्तक दी है. दोनों इस समय पेरेंटहुड को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. अब दोनों ने अपने बेटे का नाम भी रख दिया है. जहां पिछले दिनों भारती सिंह के नन्हें […]

Advertisement
भारती और हर्ष के बेटे का हुआ नामकरण, गोला नहीं अब यह होगी पहचान
  • June 11, 2022 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है. जहां इस साल उनके घर एक नन्हें मेहमान ने दस्तक दी है. दोनों इस समय पेरेंटहुड को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. अब दोनों ने अपने बेटे का नाम भी रख दिया है. जहां पिछले दिनों भारती सिंह के नन्हें मेहमान का निकनेम सामने आया था अब हर्ष और भारती का असल नाम भी सामने आ गया है.

व्लॉग के समय हुआ खुलासा

पेरेंट्स बनने के बाद भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने जीवन के काफी ख़ास पल एन्जॉय का रहे हैं. बता दें, इस साल दोनों के घर अप्रैल में नन्हा मेहमान आया था. दोनों हाल ही में गोवा गए थे. यह उनके बेटे के जीवन की पहली फ्लाइट थी. बता दें, गोवा में ही दोनों की शादी हुई थी. जहां दोनों का अपने बेटे को ले जाने का मकसद भी यही था. स्टार कपल उसी जगह ठहरा जहां दोनों पति पत्नी बने थे.

क्या है नाम?

बता दें, इस दौरान भारती और हर्ष अपने यूट्यूब चैनल के लिए व्लॉग वीडियो बना रहे थे जिस दौरान उन्होंने अपने बेटे का नाम भी पुकारा. जी हां! दोनों के बेटे का नाम सामने आ चुका है. इस दौरान भारती ने अपने बेटे को लक्ष कहकर पुकारा. इसका मतलब भी यही हुआ कि भारती और हर्ष के बेटे का नाम लक्ष है.

आखरी दिन तक किया काम

आपको बता दें उन्होंने हाल ही में अपना एक व्लॉग साझा किया था. जिसमें उनकी प्रेगनेंसी से दो दिन पहले की जर्नी दिखाई. जहां पता चल रहा है की भारती को दो दिन पहले से ही पेन शुरु हो चुका था लेकिन वह ये नहीं जानती थी कि ये प्रेगनेंसी वाला पेन है. इस बारे में उन्होंने अपने परिवार को भी नहीं बताया था. उन्होंने बताया कि इन सब बातों से उनकी मम्मी परेशान हो जाती हैं. बता दें, भारती ने अपनी प्रेगनेंसी के आखरी दिन तक काम किया है. इस कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement