Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Trailer Salman Khan Look and Action: भारत ट्रेलर में सलमान खान के 5 दिलचस्प लुक और जबरदस्त एक्शन ने फैंस को बनाया भाईजान का मुरीद

Bharat Trailer Salman Khan Look and Action: भारत ट्रेलर में सलमान खान के 5 दिलचस्प लुक और जबरदस्त एक्शन ने फैंस को बनाया भाईजान का मुरीद

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. भारत में सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर सभी दमदाऱ रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म भारत में सलमान खान कई अलग-अलग लुक में दिख ऱहे हैं. बता दें कि फिल्म भारत 5 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी,

Advertisement
Salman Khan 5 interesting look and tremendous action in Bharat Trailer wins the hearts of fan
  • April 22, 2019 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी सलमा खान और कैटीना कैफ की फिल्म भारत का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. सलमान खान की फिल्म भारत का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. भारत के ट्रेलर में सलमान खान कई लुक में नजर आए हैं. वहीं सलमान के अलग-अलग लुक के साथ उनका एक्शन फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. भारत का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर हिट हो गया है. फैन्स ने ट्रेलर देखने के बाद ही फिल्म भारत को ब्लॉकबस्टर बता दिया है. बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज हो रही है.

जी हां भारत का ट्रेलर का बेहद दमदार है, जिसमें सलमान खान का कई अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म भारत के ट्रेलर में सलमान खान की साल 1964 मे ं 2010 तक की जर्नी को दिखाया गया है. हालांकि ट्रेलर की शुरुआत साल 2010 से होती है जिसमें भाईजान बूढे नजर आ रहे हैं. इस बीच सलमान फ्लैशबैक में अपनी जवानी की स्टोरी बयां कर रहे हैं. 

फ्लैशबैक में शुरु होती है सलमान खान यानि भारत के जवानी की कहानी. साल 1964 में सलमान एक सर्कस में काम करते हुए दिखते हैं. इस दौरान सलमान खान के कई एक्शन सीन दिखाए गए हैं. बाइक पर स्टंट करते हुए सलमान खान के धमाकेदार एक्शन सीन ने फैन्स को खुश कर दिया है. 

इसके बाद दिखती है भारत की साल 1970 का जर्नी , जिसमें सलमान खान एक मैकेनिकल इंजीनियर के लुक में नजर आ रहे हैं. इस दौरान सलमान और कैटरीना का लव कैमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है. वहीं भारत की इस जर्नी में सलमान एक बड़ी मुसीबत में भी फंसते दिख रहे हैं. 

1985 का साल भारत की जर्नी का बेहद खास और दमदार भी है. भारत की जर्नी में सलमान खान एक नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं. भारत फिल्म में इस दौरान फैन्स को भाईजान के कई एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे. 

भारत की जर्नी में 1990 का साल सभी के लिए सस्पेंस बना हुआ है. इस दौरान ट्रेलर में सलमान खान खाफी परेशान नजर आ रहे हैं. जहन में दर्द छुपे होने के बावजूद चेहरे पर हंसी दिख रही है. 

वहीं साल 2010 में सलमान खान 60 साल से ऊपर का उम्र के पड़ाव पर नजर आ रहे हैं. फिल्म भारत में साल 2010 सलमान खान का अंतिम लुक है. 

Salman Khan Bharat Trailer Review: सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी की भारत इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी, ट्रेलर में एक्शन, इमोशन, रोमांस सबकुछ

Bharat Trailer Review: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का ट्रेलर इन खूबियों की वजह से हुआ हिट, पढ़े रिव्यू

Tags

Advertisement