बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही सलमान खान की फिल्म भारत का ट्रेलर पहले 24 अप्रैल को रिलीज होने वाला था, लेकिन मेकर्स ने भारत का ट्रेलर सरप्राइज के तौर पर आज ही आउट कर दिया है. फिल्म भारत के ट्रेलर में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म भारत का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
सलमान खान की फिल्म भारत का मच अवेटेड ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. भारत के धमाकेदार ट्रेलर ने लोगों के बीच फिल्म को लेकर बेसब्री और भी बढ़ा दी है. फिल्म भारत का ट्रेलर एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस और रोमांस से भरपूर है. फिल्म भारत के ट्रेलर की शुरुआत सलमान खान के बुजुर्ज लुक से होती है. जिसमें वो डायलॉग मारते सुनाई दे रहे हैं – ये लोग नहीं जानते कि जितने मेरे सिर पर सफेद बाल है उतनी रंगीन मेरी जवानी रही है.
इसके बाद सलमान खान का जवानी के फ्लैशबैक के सीन आने शुरू हो जाते हैं, जिसमें सलमान बाइक पर सवार होकर आग के बीचो बीच खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं. इल बीच ट्रेलर में दिशा पटानी की फिल्म धमाकेदार एंट्री होती है. ट्रेलर में सलमान खान की जर्नी के कुछ समय तक ही दिशा पटानी उनके साथ नजर आ रही हैं. फिल्म भारत में दिशा पटानी का साड़ी में हॉट लुक भी दर्शकों को देखने को मिलेगा.
फिल्म भारत में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर सलमान खान के दोस्त का रोल प्ले कर रहे हैं, जो कि हमेशा उनके साथ रहता है. वहीं ट्रेलर में कैटरीना कैफ ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ की रोमांटिक कैमिस्ट्री भी लोगों को देखने को मिल रही हैं. फिल्म भारत मेें सलमान खान एक सुरंग में भी फंसे हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के नेवी लुक की झलक भी देखने को मिल रही है.
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…