Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Trailer Release Date: सलमान खान – कैटरीना कैफ की भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को होगा रिलीज, फिल्म इस दिन सिनेमाघरों के देगी दस्तक

Bharat Trailer Release Date: सलमान खान – कैटरीना कैफ की भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को होगा रिलीज, फिल्म इस दिन सिनेमाघरों के देगी दस्तक

Bharat Trailer Release Date: अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. सलमान खान कैटरीना कैफ की इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होने जा रहा है वो डेट भी सामने आ गई है.

Advertisement
salman khan katrina kaif bharat trailer release date
  • March 25, 2019 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का इंतजार कर रह दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था, जो कि लोगों को काफी पसंद आया और अब फिल्म कि रिलीज और उसका ट्रेलर कब लॉन्च होगा उसकी भी डेट सामने आ गई है. सलमान खान और कैटरीना कैफ की भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रीलीज होगा, वहीं फिल्म 5 जून ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. 

आपको बता दें भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. इस फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था जिसमें सलमान खान का दमदार लुक देखने को मिला था. सलमान खान के स्टंट के साथ फिल्म में उनके देशभक्ति अंदाज भी उनके फैंस का दिल जीत लेगा. सलमान खान कैटरीना कैफ के अलावा भारत में दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और तबू भी नजर आएंगी. 

फिल्म टाइगर जिंदा है में भी सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी बनी थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और अब भारत में सलमान कैटरीना कैफ की जोड़ी देखने के लिए दर्शक खासे उत्साहित हैं. फिल्म से कैटरीना कैफ और सलमान खान के कई लुक सामने आ चुके हैं. वहीं अब ट्रेलर में कैटरीना कैफ का अंदाज देखने लायक होगा. फिल्म रिलीज से पहले कैटरीना कैफ का कर्ली लुक सोशल मीडिया पर छा गया है और अब बारी फिल्म की है. 

दिशा पटानी पहली बार सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ काम करने जा रही हैं. इस बात को लेकर वो खासा उत्साहित हैं. खबर है कि फिल्म में दिशा पटानी का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, जिसके लिए उन्होंने जमकर मेहगनत की है. बागी 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ भी हम उनका एक्शन देख चुके और इस बड़े बजट की फिल्म भारत में तो वो धमाकेदार अभिनय करती दिखाई देंगी ऐसी चर्चा बॉलीवुड गलियारे में जोरों शोरों से है. 

https://www.youtube.com/watch?v=32Tx9ScqDb8

सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपने फैंस तो अपनी फिल्म की रिलीज के साथ एक बड़ा तोहफा देते हैं और इस बार उनकी फिल्म भारत रिलीज होने जा रही है. सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने दर्शकों को खासा निराश किया था लेकिन इस फिल्म से उन्हें खासा उम्मीदें हैं. तो देखना होगा भारत समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक के दिलों में जगह बनाने में कितनी कामयाब होती है.  

https://www.instagram.com/p/BnRfAWgHiKz/

https://www.instagram.com/p/BntTcfpH83V/

https://www.instagram.com/p/BuqGqEulfa8/

Salman Khan Nephew Ahil Cute Photo: भांजे आहिल के साथ सलमान खान की ये फोटो जीत लेगी आपका दिल

Salman Khan Wondered: प्रियंका चोपड़ा के डेटिंग एप लॉन्च पर सलमान खान का सामने आया जबरदस्त रिएक्शन

 

Tags

Advertisement