बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की अगली फिल्म भारत के टीजर के बाद सभी की निगाहें इस फिल्म के ट्रेलर पर है. आज से 10 दिन बाद के बाद इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहुत प्यारी से फोटो शेयर कर ट्रेलर आने की जानकारी साझा की. इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में दिखेंगे. इससे पहले इस फिल्म का टीजर भी लॉन्च हुआ था.
भारत के टीजर की बात की करें तो इसमें सलमान खान की अवतारों में नजर आ रहे थे. इस टीजर को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है ये फिल्म धमाकेदार होने वाली है. इस टीजर में कैटरीना की एक भी झलक देखने को नहीं मिली थी. जिसका दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस टीजर के अलावा इस फिल्म के कई पोस्टर भी जारी हो चुके हैं.
कैटरीना कैफ हाल ही में फिल्म जीरो में नजर आई थी. इस फिल्म में इनके साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी नजर आए थे. इससे पहले इनकी जोड़ी फिल्म जब तक है जान में देखी जा चुकी हैं. इस फिल्म के मुकाबले ये फिल्म फिल्मी पर्दे पर ज्यादा हिट नहीं हो पाई. रणवीर सिंह कि फिल्म सिंबा के रिलीज होने के चलते भी जीरो की कमाई पर असर दिखा.
फिल्म भारत के लिए सबसे पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को साइन किया था, लेकिन उन्होंने पति निक जोनास से शादी के चलते इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया है. बताते चले की भारत फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है. इस फिल्म में आपको 6 गाने देखने को मिल सकते हैं.
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इससे पहले ये दोनों कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. फिल्म एक था टाइगर जैसी फिल्मों में उन्होंने धमाल मचाया है. इस बार फिल्म भारत में इनकी जोड़ी कितना धमाल कर पाती है ये तो इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही तय होगा.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…