Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Trailer Release Date: इंतजार खत्म, 10 दिन बाद रिलीज होगा कैटरीना कैफ और सलमान खान की भारत का ट्रेलर

Bharat Trailer Release Date: इंतजार खत्म, 10 दिन बाद रिलीज होगा कैटरीना कैफ और सलमान खान की भारत का ट्रेलर

Bharat Trailer Release Date: फिल्म भारत के टीजर के बाद सभी कि निगाहें इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने पर हैं. कैटरीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भारत के ट्रेलर लॉन्च होन की डेट कन्फॉर्म की. आज से 10 दिन के बाद इस फिल्म का ट्रेलर दस्तक देगा. बताते चले की ईद के मौके पर यह फिल्म रिलीज होगी.

Advertisement
Salman Khan Katrina Kaif Bharat Promotion
  • April 14, 2019 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की अगली फिल्म भारत के टीजर के बाद सभी की निगाहें इस फिल्म के ट्रेलर पर है. आज से 10 दिन बाद के बाद इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहुत प्यारी से फोटो शेयर कर ट्रेलर आने की जानकारी साझा की. इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में दिखेंगे. इससे पहले इस फिल्म का टीजर भी लॉन्च हुआ था. 

भारत के टीजर की बात की करें तो इसमें सलमान खान की अवतारों में नजर आ रहे थे. इस टीजर को देखने के बाद अंदाजा  लगाया जा रहा है ये फिल्म धमाकेदार होने वाली है. इस  टीजर में कैटरीना की एक भी झलक देखने को नहीं मिली थी. जिसका दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.  इस टीजर के अलावा इस फिल्म के कई पोस्टर भी जारी हो चुके हैं. 

https://www.instagram.com/p/BwOfF95AZ2f/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=bnv00hw0jnbn&fbclid=IwAR3sP3p_jP_cKjR0CJACmvRmAEYflL6Sv3legE-1yt8p7WpOfQaERI4QR9I

कैटरीना कैफ हाल ही में फिल्म जीरो में नजर आई थी. इस फिल्म में इनके साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी नजर आए थे. इससे पहले इनकी जोड़ी फिल्म जब तक है जान में देखी जा चुकी हैं. इस फिल्म के मुकाबले ये फिल्म फिल्मी पर्दे  पर ज्यादा हिट नहीं हो पाई. रणवीर सिंह कि फिल्म सिंबा के रिलीज होने के चलते भी जीरो की कमाई पर असर दिखा. 

फिल्म भारत के लिए सबसे पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को साइन  किया था, लेकिन उन्होंने पति निक जोनास से शादी के चलते इस  फिल्म को करने से इंकार कर दिया है. बताते चले की भारत फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है. इस फिल्म में आपको 6 गाने देखने को मिल सकते हैं. 

https://www.youtube.com/watch?v=oO5Uqk5HKyo

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इससे पहले ये दोनों कई  फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. फिल्म एक था टाइगर जैसी फिल्मों में उन्होंने धमाल मचाया है. इस बार फिल्म भारत में इनकी जोड़ी कितना धमाल कर पाती है ये तो इस फिल्म के रिलीज  होने के बाद ही तय होगा. 

Bharat Trailer Release Date: इंतजार खत्म, 10 दिन बाद रिलीज होगा कैटरीना कैफ और सलमान खान की भारत का ट्रेलर

Salman Khan Handsome Photo: भारत रिलीज से पहले बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की ये फोटो सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका, सफेद कुर्ते में लग रहे बेहद हैंडसम

Tags

Advertisement