Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Teaser Twitter Reaction: सोशल मीडिया पर सलमान खान की फिल्म भारत टीजर का धमाल, पुरानी फिल्मों का तोड़ देगी सभी रिकॉर्ड

Bharat Teaser Twitter Reaction: सोशल मीडिया पर सलमान खान की फिल्म भारत टीजर का धमाल, पुरानी फिल्मों का तोड़ देगी सभी रिकॉर्ड

Bharat Teaser Twitter Reaction: सलमान खान की अगली फिल्म भारत ईद पर आग लगाने के लिए बिल्कुल तैयार है. भारत का टीजर आज रिलीज हो गया है. इस टीजर को काफी पसंद भी किया जा रहा है. अगर ट्विटर की बात की जाए तो पता चलता है की यह टीजर तहलका मचा रहा है. इस टीजर को दर्शकों देख कर ट्विटर किया है कि यह फिल्म सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी.

Advertisement
bharat teaser
  • January 25, 2019 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्टर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत का टीजर रिलीज हो गया है.रिलीज होते ही इस टीजर को काफी संख्या में दर्शक देख चके हैं. सलमान खान इस टीजर में नेवी अफसर के तौर पर दिख रहे हैं.यही नहीं इनकी सबसे पहली झलक नेवी अफसर की दिखाई दी है. इस टीजर की खास बात यह है कि इसमें जातिवाद के विषय को उठाते हुए भी सलमान खान को दिखाया गया है. सलमान को इस टीजर में कई चेहरों में दिखाई दिखाया गया है.

भारत के टीजर में मुख्य भूमिका में कैटरीना कैफ हैं,लेकिन वह इस पूरे टीजर में कहीं भी नजर नहीं आई हैं. इस टीजर को देखने के बाद यह तय माना जा रहा है कि सलमान खान इस पूरी फिल्म को लीड करेंगे. इस टीजर को सोशल साइट पर भी काफी पसंद किया जा रहा हैं. दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी.यही नहीं दर्शकों का ने ट्वीट कर सलमान खान के लुक की भी जमकर तारीफ की है. यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.

सलमान खान की  इस फिल्म के लिए कैटरीना से पहले एक्टर प्रियंका चोपड़ा को साइन किया  गया था,लेकिन प्रियंका ने अपनी शादी के चलते इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया था. भारत फिल्म की शूटिंग 7  देशों में की गई है. 

 

Salman Khan 5 Look in Bharat Teaser: भारत के टीजर में सलमान खान के पांच दमदार अंदाज देख फैंस बोले वाह भाई जान

Katrina Kaif missing from Bharat teaser: क्या सलमान खान पर फोकस होगी भारत, टीजर में नहीं दिखी कैटरीना कैफ की एक झलक

Tags

Advertisement