Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Teaser Review: ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी सलमान खान की भारत, टीजर में एक्शन, स्टंट और देशभक्ति का दिखा जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Bharat Teaser Review: ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी सलमान खान की भारत, टीजर में एक्शन, स्टंट और देशभक्ति का दिखा जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Bharat Teaser Review: सलमान खान की फिल्म भारत का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में सलमान खान का दमदार अंदाज देख लग रहा है कि ये साल 2019 की उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी. टीजर में कैटरीना कैफ नजर नहीं आ रही हैं तो ये पूरी तरह से मान लिया जाए की भारत सलमान खान पर ही फोकस होगी.

Advertisement
salman khan bharat review
  • January 25, 2019 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पिछले साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने उनके फैंस को काफी निराश कर दिया था. लेकिन अब सलमान खान की फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है जिससे उनके फैंस को काफी उम्मीदे हैं. भारत का टीजर रिलीज हो गया है जिसमें सलमान खान का जबरदस्त स्टंट और उनकी देशभक्ति देखने को मिल रही है. टीजर में मिली झलक से ये तो साफ हो गया है कि फिल्म में एक्शन , स्टंट देशभक्ति का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. सलमान खान का इस टीजर में कई किरदार देखने को मिल रहा है. हालांकि कि उनके किरदार किसके इर्द गिर्द घूमेगा ये कुछ साफ नहीं हो पाया है. 

टीजर देखने के बाद ये अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि भारत सलमान खान पर पूरी तरह से फोकस रहेगी जैसा की उनकी सभी फिल्में रहती हैं. अपनी किसी भी फिल्म में सलमान खान अपने किरदार के माध्यम से बाकी सभी कलाकारों पर हावी रहते हैं. हालांकि टाइगर जिंदा है में ये भ्रम टूट गया था जब कैटरीना कैफ भी फिल्म में अपने अभिनय से उन्हें बराबरी की टक्कर दे रही थीं. भारत टीजर में सलमान खान का सूटेड बूटेड लुक और फिर उनका अपनी बॉडी को फ्लॉट करना भी आपको काफी पसंद आएगा. 

हालांकि टीजर में कैटरीना कैफ की एक झलक मिल जाती तो फैंस को भी तसल्ली मिल जाती, खैर ऐसा नहीं हुआ लेकिन बॉलीवुड के सुल्तान का अंदाज जरूर उनके फैंस पर जादू कर गया होगा. फिल्म में स्टंट के साथ सलमान खान अपने डांस से भी समा बांधेंगे टीजर में उसकी भी झलक देखने को मिली है. कैटरीना कैफ फिल्म में देसी अंदाज में नजर आएंगी और उनके किरदार से पर्दा फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान ही उठेगा. दिशा पटानी, नोरा फतेगी, सुनील ग्रोवर ये सभी एक्टर सलमान खान के साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं तो उत्साह काफी है. अली अब्बास जफर के निर्देशन को आपने पहले कई फिल्मों में देखा होगा. टाइगर जिंदा का निर्देशक भी उन्होंने ही किया है तो उम्मीद की जा सकती है की भारत के निर्देशन में भी वो जान फूंक देंगे. तो चलिए ईद का इंतजार करते हैं जब भाईजान अपने फैंस को तोहफा देंगे अपनी फिल्म भारत रिलीज का. 

Katrina Kaif missing from Bharat teaser: क्या सलमान खान पर फोकस होगी भारत, टीजर में नहीं दिखी कैटरीना कैफ की एक झलक

Salman Khan Bharat Teaser Video: 26 जनवरी से पहले रिलीज हुआ सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का दमदार टीजर

 

Tags

Advertisement