Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Movie Bharat Zinda Song Social Media Reaction: सलमान खान की फिल्म भारत के नए गाने जिंदा ने जीता लोगों का दिल

Salman Khan Movie Bharat Zinda Song Social Media Reaction: सलमान खान की फिल्म भारत के नए गाने जिंदा ने जीता लोगों का दिल

Bharat Song Zinda Social Media Reaction: सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और नोरा फतेही की फिल्म भारत का नया गाना जिंदा रिलीज हो गया है. फिल्म भारत के जिंदा के गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी #ZindaSong ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
Salman Khan film Bharat Zinda song win the heart of fans and get fabulous reactions by public
  • May 17, 2019 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  सलमान खान – कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का नया गाना जिंदा रिलीज कर दिया गया है. फिल्म भारत का नया गाना जिंदा दर्शकों का दिल जीत रहा है. भारत का जिंदा सॉन्ग रिलीज के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर छा गया है. सलमान खान के जिंदा गाने को लोगों से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. इतना ही नहीं यूट्यूब पर भी भारत के जिंदा गाने को देखने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. इसके साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी सलमान खान के जिंदा गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि अली अब्बास के जफर में बनी सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है.

जिंदा सॉन्ग सलमान खान की फिल्म भारत का चौथा गाना है. भारत के जिंदा गाने को कई मेल और फीमेल सिंगर्स ने मिलकर गाया है, जिनमें स्मृति मिनोका, मुरिश्का डिक्रूज, अमान त्रिखा, अमनदीप सिंह जॉली की आवाज शामिल हैं. खास बात यह है कि सलमान खान के जिंदा गाने के लिरिक्स खुद अली अब्बास ने लिखे हैं. फिल्म के जिंदा गाने में मेकर्स ने सलमान खान की पूरी भारत जर्नी को कुछ ही मिनटों में समेट दिया है.

भारत के जिंदा गाने की रिलीज से पहले सलमान खान का स्लो मोशन सॉन्ग रिलीज किया गया था. स्लो मोशन गाने में सलमान खान दिशा पटानी के साथ रोमांस करते नजर आए थे. इसके बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ का गाना ऐथे आ रिलीज हुआ था और इसके बाद फिल्म का चाशनी सॉन्ग आउट किया गया था.ऐथे आ और चाशनी गाने में सलमान खान कैटरीना कैफ की हॉट कैमिस्ट्री देखने को मिली थी. सलमान खान के इस गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया और दिशा सलमान की जोड़ी के फैंस दीवाने हो गए.

https://twitter.com/being_kaushar/status/1129313381062565888

https://twitter.com/BeingAnshul57/status/1129309144899440640

 

https://twitter.com/SalmansFauj/status/1129308587077988352

Bharat Zinda Song Review: सलमान खान के जिंदा गाने में मेकर्स ने दिखा दी पूरे भारत की शानदार झलक, भाईजान का एक्शन भी जीत लेगा दिल

Salman Khan Movie Bharat Zinda Song Celebs Reaction: भारत फिल्म के गाने जिंदा में सलमान खान के अंदाज की फिल्मी सितारों ने की जमकर तारीफ

Tags

Advertisement