Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat song Shooting: भारत में शादी के गाने पर सलमान खान के साथ ठुमके लगाएंगी कैटरीना कैफ, जल्द वेंडिंग सॉन्ग की शुरू होगी शूटिंग

Bharat song Shooting: भारत में शादी के गाने पर सलमान खान के साथ ठुमके लगाएंगी कैटरीना कैफ, जल्द वेंडिंग सॉन्ग की शुरू होगी शूटिंग

Bharat song Shooting: सलमान खान और कैटरीना कैफ जल्द ही अपनी अगली फिल्म भारत केे वेडिंग सॉन्ग के लिए शूटिंग पर जा सकते हैं. इस फिल्म की शूटिंग में दोनों स्टार अभी बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में 6 गाने होंगे, जिसमें से 3 गाने फेस्टिव होंगे तो 3 गाने वेडिंग पर होंगे. यह फिल्म ईद के मौेक पर रिलीज होगी.

Advertisement
Bharat song Shooting
  • February 2, 2019 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:Bharat song Shooting: सलमान खान-कैटरीना कैफ अपनी अगली फिल्म भारत के वेडिंग गाने के लिए जल्द ही शूटिंग पर जा सकते हैं.इस गाने में दोनों एक साथ डांस करते हुए आपको दिखेंगे.थोड़े दिनों पहले ही इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था.इस टीजर में आपको सलमान खान के पांच चेहरे नजर आए थे. यही नहीं सलमान नेवी अफसर के रुप में भी नजर आए थे.

भारत फिल्म में 6 गाने आपको दिखेंगे.इसमें से 3 तीन गानें फेस्टिवल पर आधारित होंगे तो वही 3 गानें वेडिंग पर होंगे.टीजर में कैटरीना की एक भी झलक दिखाई नहीं थी. इन दोनों की जोड़ी को एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर इनके फैंन्स के लिए बेहद सुखद होगा.इससे पहले भी इन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है.

भारत फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.इस फिल्म की शूटिंग 7 देशों में की गई है. पहले इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को साइन किया था,लेकिन इन्होंने अपनी शादी के चलते इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. इनके बदले कैटरीना कैफ को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था. इस फिल्म  के  रिलीज होने का सभी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे  हैं. इस फिल्म के रिलीज होने के  बाद बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों की जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करेंगे यह तो ईद के दिन ही पता चलेगा. 

Katrina Kaif Shoot Dance For Bharat: सलमान खान की हीरोइन कैटरीना कैफ का भारत फिल्म में होगा जबरदस्त डांस, देखें झलक

Bharat Film Song: रोमांटिक फेस्टिव मूड पर होगा सलमान खान – कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का गाना

 

Tags

Advertisement