Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Song Aithey Aa Song Realease: भारत का वेडिंग सॉन्ग ऐथे आ रिलीज, सलमान खान – कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री जीत लेगी दिल

Bharat Song Aithey Aa Song Realease: भारत का वेडिंग सॉन्ग ऐथे आ रिलीज, सलमान खान – कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री जीत लेगी दिल

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Song Aithey Aa Song Realease: सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का तीसरा गाना ऐथे आ रिलीज हो गया है. इस गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री आपको भा जाएगी

Advertisement
Salman Khan Katrina Kaif Bharat Song Aithey Aa Song Realease
  • May 9, 2019 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का गाना ऐथे आ रिलीज हो गया है. भारत में शादी के इस गाने को सलमान खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है. सलमान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर दर्शकों को काफी पसंद आती है और इस गाने में भी दोनों की एक दूसरे संग शरारत आप दिल जीत लेगी. इस गाने में कमाल खान, विशाल शेखर, नीति  ने अपनी आवाज दी है वहीं गाने के लीरिक्स इरशाद कामिल  के हैं. इससे पहले भी भारत से एक गाना चाशनी रिलीज हुआ था जिसमें सलमान संग कैटरीना कैफ की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली.

भारत फिल्म का ये तीसरा गाना है. इससे पहले सलमान खान और दिशा पटानी का गाना स्लो मोशन रिलीज हुआ जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया और उसके बाद फिल्म का दूसरा गाना चाशनी भी दर्शकों को काफी पसंद आया इस गाने में सलमान और कैटरीना की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली. 

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को फिल्म टाइगर जिंदा है में भी काफी पसंद किया गया. फिल्म के गाने और इनकी जोड़ी के साथ – साथ फिल्म की कहानी को फिल्म दर्शकों ने काफी पसंद किया. अब भारत में कैटरीना और सलमान का रोमांस देखने को मिलेगा. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. जिन्होंने टाइगर जिंदा है का निर्देशन किया था. 

भारत फिल्म 5 जून ईद के मौके पर रिलीज होगी. हर साल सलमान खान ईद के मौके पर अपने फैंस को अपनी बड़ी फिल्म रिलीज का तोहफा देते हैं और इसबार भारत इस मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. भारत में सलमान, कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, नोरा फतेही, तब्बू, सुनील ग्रोवर नजर आएंगे. 

सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने उनके फैंस को काफी निराश किया था अब उन्हें उनकी फिल्म भारत से काफी उम्मीदे हैं. अब देखना होगा ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही भारत बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल करती है. 

Bharat Song Aithey Aa Social Media Reaction: भारत के गाने ऐथे आ में सलमान खान कैटरीना कैफ की मैजिकल केमिस्ट्री देख फैंस बोले- यूट्यूब पर टूटेगा सारा रिकॉर्ड

Katrina Kaif On Alia Bhatt: कैटरीना कैफ ने आलिया भट्ट को लेकर किया खुलासा, बताई ये बड़ी बात

 

     

Tags

Advertisement