अली अब्बास जफर के डारेक्शन में बनी सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का नया गाना ऐथे आ रिलीज कर दिया गया है. ऐथे आ फिल्म भारत का तीसरा गाना है, जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच हॉट रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. भारत के ऐथे आ गाने को सेलिब्रिटीज से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का नया गाना ऐथे आ रिलीज हो गया है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म भारत का ऐथे आ सॉन्ग एक वेडिंग सॉन्ग है. फिल्म भारत का यह गाना ऐथे आ सलमान खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है. ऐथे आ सॉन्ग कुछ देर पहले ही आउट किया गया है लेकिन यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. सलमान खान की फिल्म भारत के ऐथे आ सॉन्ग ने बॉलीवुड सितारों का भी दिल जीत लिया है. सेलिब्रिटीज से भी गाने को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं.
फिल्म भारत के ऐथे आ गाने में सलमान खान और कैटरीना कैफ की रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो कि लोगों को खूब पसंद आ रही है. ऐथे आ सॉन्ग में सलमान खान का सुल्तान लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. वहीं साड़ी पहने कैटरीना कैफ के सेक्सी मूव्स सभी के दिलों पर छुरियां चला रहे हैं. फिल्म भारत का ऐथे आ सॉन्ग को कमाल खान, विशाल शेखर और नीति ने मिलकर गाया है. वहीं सलमान खान के ऐथे आ गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं.
बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून ईद के मौके पर रिलीज होगी. हर साल सलमान खान ईद के मौके पर अपने फैंस को अपनी बड़ी फिल्म रिलीज का तोहफा देते हैं और इसबार भारत इस मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. भारत में सलमान, कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, नोरा फतेही, तब्बू, सुनील ग्रोवर भी लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में भारत का चाशनी सॉन्ग रिलीज किया गया था. भारत के चाशनी गाने में भी सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
https://twitter.com/itsBhushanKumar/status/1126378571541430273
Shaadi waala Desi gaana for this electronic zamana 💃#AitheyAaSong OUT NOW – https://t.co/AwbGO3QSTy@BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif @VishalDadlani @ShekharRavjiani @AkasaSing @neetimohan18 @imKamaalKhan @Irshad_Kamil @VMVMVMVMVM
— T-Series (@TSeries) May 9, 2019
Shaadi waala Desi gaana for this electronic zamana 💃#AitheyAaSong OUT NOW – https://t.co/MP223tZWsy@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif @VishalDadlani @ShekharRavjiani @AkasaSing @neetimohan18 @imKamaalKhan @Irshad_Kamil @VMVMVMVMVM
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 9, 2019
Shaadi waala Desi gaana for this electronic zamana 💃#AitheyAaSong OUT NOW – https://t.co/oTKcSlwItq @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif @VishalDadlani @ShekharRavjiani @AkasaSing @neetimohan18 @imKamaalKhan @Irshad_Kamil @VMVMVMVMVM
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) May 9, 2019
Shaadi waala Desi gaana for this electronic zamana 💃#AitheyAaSong OUT NOW – https://t.co/SqvHFkoziL@Bharat_TheFilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @itsBhushanKumar #KatrinaKaif @VishalDadlani @ShekharRavjiani @AkasaSing @neetimohan18 @imKamaalKhan @Irshad_Kamil @VMVMVMVMVM pic.twitter.com/o1Z84AhvVu
— Atul Agnihotri (@atulreellife) May 9, 2019
#SlowMotion BTS ❤ pic.twitter.com/sLoM73i1rx
— Disha Patani (@DishPatani) May 8, 2019
Shaadi waala Desi gaana for this electronic zamana 💃#AitheyAaSong OUT NOW – https://t.co/pVjTblea5o @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif @VishalDadlani @ShekharRavjiani @AkasaSing @neetimohan18 @imKamaalKhan @Irshad_Kamil @VMVMVMVMVM
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) May 9, 2019