बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म भारत का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. दरअसल, अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही सलमान खान की फिल्म भारत का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज हो रहा है. भारत ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स फिल्म के हर रोज नए – नए पोस्टर शेयर कर रहे हैं. वहीं नए-नए पोस्टर्स में सलमान खान और कैटरीना कैफ के आएदिन नए – नए लुक ट्रेलर को लेकर फैन्स की बेताबी को और भी बढ़ा रहे हैं. यही वजह है कि भारत का यह नया पोस्टर भी रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बता दें कि सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर स्टारर फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर दस्तक दे रही है.
दरअसल, मेकर्स ने सलमान खान की फिल्म भारत का नया पोस्टर जारी किया है. फिल्म के नए पोस्टर में सलमान खान का लाइफ का 1985 की जर्नी का झलक को दिखाया गया है. लाइफ के इस पड़ाव पर सलमान खान नेवी ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं कैटरीना कैफ येलो सूट पहने ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं. भारत से सामने आया सलमान खान और कैटरीना कैफ का यह लुक न सिर्फ उनके फैन्स को बल्कि सेलिब्रिटीज को भी काफी पसंद आ रहा है.
सलमान खान की फिल्म भारत के इस पोस्टर को दोबारा शेयर करते हुए सेलिब्रिटीज ने #BharatKoSalam हैशटैग लगाया है. भारत के इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है- मेरी मिट्टी मेरा देख #BharatKoSalam ….
बता दें सलमान खान की फिल्म भारत देशभक्ति से भरपूर होगी, फिल्म के कई पोस्टर में इसकी झलक भी देखने को मिली है. भारत में सलमान खान की लाइफ के हर पड़ाव को दिखाया गया है. फिल्म में साल 1964 से लेकर 2010 तक की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें फैन्स को सलमान खान के कई लुक देखने को मिलेंगे. सलमान खान और कैटरीना कैफ का हर पोस्टर में अलग अंदाज देखने को मिल रहा है तो ऐसा में लग रहा है कि फिल्म में सलमान और कैटरीना देशभक्ति के साथ – साथ रूप बदलते भी नजर आएंगे.
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…