Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Poster Celebrity Reaction: भारत से सलमान खान के नेवी लुक ने जीता सितारों का दिल, कैटरीना कैफ के अंदाज ने भी किया इंप्रेस

Bharat Poster Celebrity Reaction: भारत से सलमान खान के नेवी लुक ने जीता सितारों का दिल, कैटरीना कैफ के अंदाज ने भी किया इंप्रेस

Bharat Poster Celebrity Reaction: फिल्म भारत के नए पोस्टर में सलमान खान का नेवी लुक और कैटरीना कैफ का खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक न सिर्फ फैन्स को बल्कि बॉलीवुड सितारों को भी काफी पसंद आ रहे हैं. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होगा. सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत 5 जून को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री मारने के लिए तैयार है.

Advertisement
Salman Khan's Navy Look and Katrina kaif beautiful traditional look from Bharat movie won the hearts of bollywood stars
  • April 18, 2019 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म भारत का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. दरअसल, अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही सलमान खान की फिल्म भारत का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज हो रहा है. भारत ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स फिल्म के हर रोज नए – नए पोस्टर शेयर कर रहे हैं. वहीं नए-नए पोस्टर्स में सलमान खान और कैटरीना कैफ के आएदिन नए – नए लुक ट्रेलर को लेकर फैन्स की बेताबी को और भी बढ़ा रहे हैं. यही वजह है कि भारत का यह नया पोस्टर भी रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.  बता दें कि सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर स्टारर फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर दस्तक दे रही है.

दरअसल, मेकर्स ने सलमान खान की फिल्म भारत का नया पोस्टर जारी किया है. फिल्म के नए पोस्टर में सलमान खान का लाइफ का 1985 की जर्नी का झलक को दिखाया गया है. लाइफ के इस पड़ाव पर सलमान खान नेवी ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं कैटरीना कैफ येलो सूट पहने ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं. भारत से सामने आया सलमान खान और कैटरीना कैफ का यह लुक न सिर्फ उनके फैन्स को बल्कि सेलिब्रिटीज को भी काफी पसंद आ रहा है.

सलमान खान की फिल्म भारत के इस पोस्टर को दोबारा शेयर करते हुए सेलिब्रिटीज ने #BharatKoSalam हैशटैग लगाया है. भारत के इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है- मेरी मिट्टी मेरा देख #BharatKoSalam ….

बता दें सलमान खान की फिल्म भारत देशभक्ति से भरपूर होगी, फिल्म के कई पोस्टर में इसकी झलक भी देखने को मिली है. भारत में सलमान खान की लाइफ के हर पड़ाव को दिखाया गया है. फिल्म में साल 1964 से लेकर 2010 तक की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें फैन्स को सलमान खान के कई लुक देखने को मिलेंगे. सलमान खान और कैटरीना कैफ का हर पोस्टर में अलग अंदाज देखने को मिल रहा है तो ऐसा में लग रहा है कि फिल्म में सलमान और कैटरीना देशभक्ति के साथ – साथ रूप बदलते भी नजर आएंगे. 

https://twitter.com/itsBhushanKumar/status/1118750759196266497

Bharat Poster: भारत के लेटेस्ट पोस्टर में सलमान खान के नेवी लुक के साथ कैटरीना कैफ का दिखा ट्रेडिशनल अवतार

Salman Khan Alia Bhatt Inshallah: संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह से सलमान खान और आलिया भट्ट के किरदार का खुलासा

Tags

Advertisement