Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Poster Celebrity Reaction: सलमान खान और उनकी मैडम सर कैटरीना कैफ के भारत लुक को बॉलीवुड सितारों ने बताया शानदार

Bharat Poster Celebrity Reaction: सलमान खान और उनकी मैडम सर कैटरीना कैफ के भारत लुक को बॉलीवुड सितारों ने बताया शानदार

Bharat Poster Celebrity Reaction: अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म भारत से सलमान खान और कैटरीना कैफ का नया लुक बॉलीवुड सितारों का दिल जीत रहा है. भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा, जबकि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Salman Khan and Katrina Kaif new Bharat look poster wins heart of bollywood celebrity
  • April 17, 2019 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म भारत का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. भारत के इस पोस्टर में सलमान खान और कैटरीना कैफ का नया लुक सामने आया है. सलमान खान और कैटरीना कैफ का यह भारत लुक फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों का भी दिल जीत रहा है. भारत से सामने आए सलमान खान और उनकी मैडम बॉस के लुक की सेलिब्रिटीज जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा फैन्स भी ट्विटर, फेसबुक के जरिए शानदार रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि 24 अप्रैल को सलमान खान की फिल्म भारत का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. वहीं फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.

स पोस्टर की बात करें तो इसमें सलमान खान सेफ्टी हेलमेट पहने दिख रहे हैं तो वहीं कैटरीना कैफ व्हाइट शर्ट और ब्राउन पैंट पहने काफी हॉट लग रही हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ का यह लुक कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. भारत के इस पोस्टर में कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इससे पहले भारत से एक और पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें कैटरीना कैफ का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा था लेकिन इस नए पोस्टर में वो बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं

वहीं सलमान खान की बात करें तो इससे पहले फिल्म से सलमान खान का जो लुक सामने आया था उसमें एक्टर रंगीन अंदाज में नजर आए थे. यह पोस्टर को यह साफ पता चलता है कि फिल्म में सलमान एक सर्कस में स्टंट करते हुए भी नजर आएंगे. वहीं इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर में सलमान खान के लुक ने सभी को हैरान कर दिया था. क्योंकि इस पोस्टर में सलमान खान  60 साल के बुजुर्ग के लुक दिख रहे हैं.

बता दें कि फिल्म भारत में दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म भारत में दिशा पटानी राधा नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं साथ ही भारत में दिशा जबरदस्त एक्शन करती दिखाई देंगी. 

https://twitter.com/KhushiChettri1/status/1118425857943572481

Katrina Kaif Bharat Film: सलमान खान की दोस्ती नहीं बल्कि इस बड़ी वजह से कैटरीना कैफ को भारत में मिला रोल

Bharat Poster Social Media Reaction: सलमान खान और उनकी मैडम सर कैटरीना कैफ के भारत लुक ने जीता फैन्स का दिल

Tags

Advertisement