Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Movie Social Media Reactions: सलमान खान – कैटरीना कैफ की फिल्म भारत ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर मिले शानदार रिएक्शन

Bharat Movie Social Media Reactions: सलमान खान – कैटरीना कैफ की फिल्म भारत ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर मिले शानदार रिएक्शन

Bharat Movie Social Media Reactions: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत आज 5 जून को ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म भारत को सोशल मीडिया पर शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं.

Advertisement
Salman Khan - Katrina Kaif film Bharat gets Fabulous reactions on twitter facebooK and other social media
  • June 5, 2019 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. अली अब्बास जफर की फिल्म भारत की हर जगह तारीफ हो रही है. फिल्म भारत पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म में सुनील ग्रोवर और दिशा पटानी के अभिनय को भी खूब सराहा जा रहा है. फिल्म समीक्षकों से भारत को 3.4 से लेकर 4 स्टार्स तक रेटिंग मिल चुके हैं. लोगो ट्विटर, फेसबुक के जरिए ट्वीट कर फिल्म भारत के बारे में अपनी – अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

सलमान खान की फिल्म भारत सिर्फ देशभर में 4700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जबकि ओवरसीज फिल्म 1300 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. कुल मिलाकर फिल्म भारत वर्ल्डवाइल्ड 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर उतर रही है. सलमान खान की फिल्म भारत साउथ कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर पर बेस्ड है. फिल्म भारत में एक ऐसे आम इंसान की कहानी को दिखाया गया है, जो कि अपने जीवन में कई तरह के पड़ाव को पार करता है. फिल्म में सलमान खान भारत नाम के शख्स की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में सलमान खान के भारत जर्नी को दिखाया गया है. 

बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत में इमोशन, एक्शन, ह्यूमर, कॉमेडी के साथ ही प्यारा मेसेज भी है. फिल्म को मिले रिव्यू से सलमान खान, अली अब्बास जफर समेत भारत से जुड़े सभी कलाकार काफी खुश हैं.

https://twitter.com/beingsahidur/status/1136001512306499584

https://twitter.com/rahulnath____/status/1135993362941485057

https://twitter.com/being_sshukla/status/1135973645681954816

Disha Patani Latest Video: वीडियो में देखिए टाइगर श्रॉफ का क्या हुआ हाल जब डीप नेक टॉप और रैग जीन्स में पहुंचीं दिशा पटानी

Bharat Movie Critics Review: सुपरहिट है सलमान खान – कैटरीना कैफ की भारत, फिल्म समीक्षकों ने दिए इतने स्टार

 

 

Tags

Advertisement