बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत आज 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो गई है. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान फिल्म भारत का फैन्स पिछले काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर थे, लेकिन आज आखिरकार दबंग खान की फिल्म भारत ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. अली अब्बास जफर के निर्देशन और कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, नोरा फतेही जैसे कलाकारों शानदार अभिनय से भरपूर फिल्म भारत की जबरदस्त तारीफ हो रही है. सलमान खान की फिल्म भारत को बॉलीवुड सितारे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत में इमोशन, एक्शन, ह्यूमर, कॉमेडी के साथ ही प्यारा मेसेज भी है. फिल्म को मिले रिव्यू से सलमान खान, अली अब्बास जफर समेत भारत से जुड़े सभी कलाकार काफी खुश हैं. बुधवार 5 जून यानी आज ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म भारत का मुंबई में बीती रात प्रीमियर रखा गया था जिसमें तमाम सिलेब्रिटी पहुंचे थे. भारत फिल्म के प्रीमियर में सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, अरबाज खान, सोहेल खान, सूरज बड़जात्या, निधि अग्रवाल, फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श समेत कई सिलेब्रिटी पहुंचे.
भारत फिल्म को देखने के बाद सभी ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दीं और इसे ब्लॉकबस्टर बताया. भारत फिल्म देखने पहुंचे सभी सिलेब्रिटीज ने कहा कि भारत फिल्म में एक्शन, इमोशन के साथ ही ह्यूमर और कॉमेडी भी है. सलमान खान भारत में पूरी तरह छाए रहे हैं. वहीं कैटरीना कैफ का अंदाज भी देखने लायक है. दिशा पाटनी और नोरा फतेही भी जबरदस्त फॉर्म में दिखी हैं. सुनील ग्रोवर छोटे परदे पर धमाल मचाने के बाद अब बड़े पर जलवा बिखेरने में कामयाब रहे हैं.
Bharat Movie Review: एक्शन के साथ भरपूर रोमांस और कॉमेडी का भी मसाला है सलमान खान की भारत
25 दिसंबर यानीआज चंद्रमा पूरे दिन तुला राशि में संचार करेगा। इस दौरान चित्रा नक्षत्र…
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई गांवों को भी निशाना बनाया है। अब तक मिली जानकारी…
क्या आपको मालूम है कि अन्य पर्व त्योहारों की तरह क्रिसमस की डेट कभी क्यों…
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…