Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Motion Poster Social Media Reaction: भारत में सलमान खान की 1964 से 2010 तक की जर्नी की झलक ने किया लोगों को इम्प्रेस

Bharat Motion Poster Social Media Reaction: भारत में सलमान खान की 1964 से 2010 तक की जर्नी की झलक ने किया लोगों को इम्प्रेस

Bharat Motion Poster Social Media Reaction: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का मोशन पोस्टर कुछ देर पहले ही जारी किया गया है. अली अब्बास जफर की फिल्म भारत के इस मोशन पोस्टर को लोगों से शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं. इस मोशन पोस्टर में सलमान खान की भारत जर्नी की झलक दिखाई गई है. 24 अप्रैल को फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. बता दें कि फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
Salman Khan Katrina kaif film Bharat motion poster gets fabulous reaction by fans
  • April 20, 2019 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत से सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का मोशन पोस्टर ऱिलीज हुआ है. फिल्म के मोशन पोस्टर में सलमान खान की भारत जर्नी की झलक दिखाई गई है. फिल्म के इस मोशन पोस्टर में सलमान खान की भारत के 1964 से 2010 तक की जर्नी को दिखाया गया है. भारत का यह मोशन पोस्टर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ट्विटर और फेसबुक पर भारत के मोशन पोस्टर को शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं.

अली अब्बास जफर के भारत के साल 1964 से लेकर 2010 तक की सलमान खान की जर्नी को एक मोशन पोस्टर के जरिए लेकर सामने आए है. इस भारत की इस जर्नी में सलमान खान के पांच लुक सामने आए हैं. सलमान खान के इन पांच लुक के साथ ही पोस्टर में नीचे भारत फिल्म की कहानी की झलक जर्नी के हिसाब से दिखाई गई है. सलमान के शानदार लुक के साथ फिल्म की कहानी की झलक लोगों को काफी पसंद आ रही है. 

फिल्म भारत का यह मोशन पोस्टर देखने के बाद फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर लोगों के दिलों में बेताबी और भी बढ़ गई है. मोशन पोस्टर में सामने आए सलमान के ये सभी लुक पहले ही अलग – अलग पोस्टर के जरिए दिखाए जा चुके हैं. अब मोशन पोस्टर में इन सभी लुक को एक साथ दिखाया गया गया. भारत के इस पोस्टर में सलमान खान की जवानी से लेकर बुढापे तक हर ऐज की झलक देखने को मिल रही है.

भारत की जर्नी के इन सभी लुक में से साल 2010 की जर्नी की झलक ने लोगों को हैरान करके रख दिया था. सलमान इन सभी लुक को मजेदार कैप्शन के साथ पहले भी शेयर कर चुके हैं. इसके अलावा फिल्म भारत से कैटरीना कैफ का भी लुक सामने आ चुका है. वहीं एक्ट्रेस दिशा पटानी की झलक भी सभी को हैरान कर देने वाली है.

https://twitter.com/AbdulRa21852744/status/1119495672623816704

https://twitter.com/BhaiiKaFan/status/1119477059896537088

https://twitter.com/iBeingAdharv/status/1117682777007116289

https://twitter.com/iBeingUmer/status/1117705884283621376

https://twitter.com/Kakarla07/status/1117344098552127489

 

https://twitter.com/TigerSK27/status/1117684940399710209

 

Salman Khan Bharat Motion Poster: भारत की जर्नी का धमाकेदार मोशन पोस्टर रिलीज, कई लुक में नजर आए सलमान खान

Salman Khan Bharat Poster Social Media Reaction: भारत से सामने आए सलमान खान और कैटरीना कैफ के नए लुक ने फैन्स का जीता दिल

Tags

Advertisement