Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Motion Poster Celebs Reaction: सलमान खान की भारत जर्नी को बॉलीवुड सितारों ने बताया शानदार

Bharat Motion Poster Celebs Reaction: सलमान खान की भारत जर्नी को बॉलीवुड सितारों ने बताया शानदार

Bharat Motion Poster Celebs Reaction: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का मोशन पोस्टर थोड़ी देर पहले ही जारी किया गया है. अली अब्बास जफर की फिल्म भारत के इस मोशन पोस्टर को बॉलीवुड सितारों की तरफ से शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं. इस मोशन पोस्टर में सलमान खान की भारत जर्नी की झलक दिखाई गई है. 24 अप्रैल को फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. बता दें कि फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
Salman Khan Katrina kaif film Bharat motion poster wins the hearts of fan
  • April 20, 2019 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म भारत के इस मोशन पोस्टर ने फैन्स के साथ-साथ सेलिब्रिटीज का भी दिल जीत लिया है. फिल्म के मोशन पोस्टर को बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने शानदार बताया है. फिल्म भारत में सलमान खान की इस जर्नी की झलक को देख बॉलीवुड सितारों की ओर से शानदार रिव्यू मिले हैं. फिल्म के इस मोशन पोस्टर में सलमान खान की भारत के 1964 से 2010 तक की जर्नी को दिखाया गया है.  सलमान खान की फिल्म भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज किया जाने वाला है, ट्रेलर की रिलीज से पहले हर दिन मेकर्स एक नया पोस्टर शेयर कर रहे हैं. 

अली अब्बास जफर के भारत के साल 1964 से लेकर 2010 तक की सलमान खान की जर्नी को एक मोशन पोस्टर के जरिए लेकर सामने आए है. इस भारत की इस जर्नी में सलमान खान के पांच लुक सामने आए हैं. सलमान खान के इन पांच लुक के साथ ही पोस्टर में नीचे भारत फिल्म की कहानी की झलक जर्नी के हिसाब से दिखाई गई है. सलमान के शानदार लुक के साथ फिल्म की कहानी की झलक लोगों को काफी पसंद आ रही है.

इससे पहले शुक्रवार को भारत का जो पोस्टर सामने आया था उसमें सलमान खान का साल 1990 का लुक सामने आया था. इस पोस्टर में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आ रही थीं. इस पोस्टर में सलमान और कैटरीना के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिल रही थी, लेकिन इस मुस्कुराहट के पीछे का दर्द भी उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था. पोस्टर में कैटरीना कैफ का साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में दिख रही थी. 

इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- हर मुस्कुराते चेहरे के पीछे दर्द छिपा होता है और वही दर्द आपको जिंदा रखता है. इन पोस्टर्स में जिंदगी के अलग-अलग पड़ाव में सलमान खान और कैटरीना कैफ का अंदाज भी बदलता हुआ नजर आएगा. 

https://twitter.com/itsBhushanKumar/status/1119477964150800386

Bharat Motion Poster Social Media Reaction: भारत में सलमान खान की 1964 से 2010 तक की जर्नी की झलक ने किया लोगों को इम्प्रेस

Salman Khan Bharat Motion Poster: भारत की जर्नी का धमाकेदार मोशन पोस्टर रिलीज, कई लुक में नजर आए सलमान खान

Tags

Advertisement