बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी सलमान खान की फिल्म भारत को अब ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है. दरअसल, सलमान खान और कैटरीना कैफ की पीरियड ड्रामा फिल्म भारत को पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है. सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज के अगले दिन ही लीक हो गई है. फिल्म भारत कल 5 जून को ईद के मौके पर ही रिलीज हुई है. फिल्म भारत में सलमान खान, कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, तब्बू और दिशा पटानी जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद हैं. खबर है कि फिल्म भारत पर पहले ही ICC वर्ल्ड कप का असर पड़ चुका है और अब भारत के ऑनलाइन लीक हो जाने के बाद फिल्म की कमाई पर खासा असर देखने को मिल सकता है.
तमिलरॉकर्स सलमान खान की फिल्म भारत को ऑनलाइन लीक कर चुके हैं. तमिलरॉकर्स इससे पहले भी कई बड़ी-बड़ी फिल्में लीक कर चुके हैं. पिछले दिनों इंडियाज मोस्ट वांटेड, जीरो, कलंक, केसरी जैसी कई फिल्मों को तमिलरॉकर्स ऑनलाइन लीक कर चुके हैं. इतना ही नहीं तमिलरॉकर्स के खिलाफ कई बार एफआईआर भी दर्ज हो चुका है, लेकिन अभी तक इस कोई लगाम नहीं लगाया जा सका है. इसके बावजूद भी तमिलरॉकर्स एक के बाद एक नई-नई फिल्में ऑनलाइन किए जा रहे हैं.
बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत साउथ कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर पर बेस्ड है. सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी इस फिल्म को अपने पिता सलीम खान को डेडीकेट करना चाहते हैं. फिल्म भारत को बॉलीवुड समीक्षकों से भी खूब सराहा गया है. इसके अलावा फिल्म सलमान और कैटरीना के अलावा दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर के अभिनय की भी खूब तारीफ की जा रही है.
फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग भी कर दी है. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों की तरफ से भी शानदार रिएक्शन मिले हैं. वहीं फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म भारत को 4 स्टार्स रेटिंग दिए हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…