Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Film Song: रोमांटिक फेस्टिव मूड पर होगा सलमान खान – कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का गाना

Bharat Film Song: रोमांटिक फेस्टिव मूड पर होगा सलमान खान – कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का गाना

Bharat Film Song: सलमान खान और कैटरीना की फिल्म भारत में 6 गाने होंगे जो कि फेस्टिव मूड को ताजा कर देंगे. जानकारी के मुताबिक इन 6 गानों में 3 गाने दीवाली,होली और शादी पर आधारित होंगे वहीं अगले तीन गाने 1950 और 60 पर आधारित होंगे. ऐसे में खबर है कि इस फिल्म के रिलीज से पहले इनका एक गाना रिलीज हो गया था जिसमें कोई भी बदलाव ना करते हुए इस गाने को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Bharat Film Song
  • January 30, 2019 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई: Bharat Film Song: दबंग सलमान खान और कैटरीना की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत का टीजर पहले ही दर्शकों पर अपनी अलग छाप छोड़ चुका है. ऐसे में खबर है कि इस फिल्म में आपको 6 सॉन्ग देखने को मिलेंगे जो आपके फेस्टिव मूड को रिफ्लेक्ट करेंगे. जानकारी के मुताबिक इन सभी 6 गानों में 3 सॉन्ग होली, दिवाली और शादी पर आधारित होंगे जबकि और सॉन्ग रोमेंटिक होंगे.

भारत फिल्म की टीम अभी  40 दिनों की शूटिंग शेड्यूल में  1950 और 1960 की दिल्ली कवर की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का एक गाना इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही आ चुका था.अब इस गाने में कोई बदलाव नहीं किया गया है.इस  फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा.इस फिल्म के रिलीज होने से पहले सभी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/BtC8uFmgyyr/

 

सलमान खान बॉलीवुड में हमेशा ही हिट  फिल्म देते हैं ऐसे में थोड़े लंबे अंतराल के बाद भारत का रिलीज होना सलमान खान के लिए फायदेमंद हो सकता है.  बता दें कि इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा को साइन किया था,लेकिन  उन्होंने अपनी शादी के चलते इस फिल्म में काम करने से इनकार कर  दिया.  इनके बदले कैटरीना को लिया गया है. इससे पहले भी सलमान और कैटरीना एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुक हैं.इनकी लास्ट फिल्म टाइगर जिंदा है. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. 

Bihar BDO Mass Leave: लोकसभा चुनाव से पहले हड़ताल, बिहार के बीडीओ सामूहिक अवकाश पर

Katrina Kaif Beautiful Photo: कैटरीना कैफ की इस खूबसूरत फोटो को देख बज जाएगी आपके दिलों की घंटी

 

 

Tags

Advertisement