Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Diaries Photo: भारत के सेट पर सलमान खान के साथ दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर आए नजर, कैटरीना कैफ की इस फोटो में खली कमी

Bharat Diaries Photo: भारत के सेट पर सलमान खान के साथ दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर आए नजर, कैटरीना कैफ की इस फोटो में खली कमी

Bharat Diaries Photo: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शटूिंग विदेशों में पूरी हो चुकी है वहीं अब फिल्म की शूटिंग देश में की जा रही है. इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और दिशा पटानी के अलावा जैकी श्रॉफ तब्बू और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे काम कर रहे हैं. भारत के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं. हाल ही में फिल्म में अहम किरदार निभा रहे मियांग चांग ने भारत मूवी के सेट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में फिल्म के कई जााने माने अभिनेता नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Bharat Diaries Photo: Actor Salman Khan, Disha Patani, Sunil Grover, Ali Abbas Zafar and Meiyang Chang in Bharat set photo viral on social media
  • November 9, 2018 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. फिल्म अभिनेता सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके अलावा कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. भारत मूवी का डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग माल्टा और दुबई में की बहुत ही शानदार लोकेशन्स पर की गई. अब इस फिल्म कि शूटिंग देश में अलग-अलग स्थानों पर की जाएगी. भारत फिल्म के सेट से हाल ही में एक लेटेस्ट फोटो बाहर आई है. इस तस्वीर को फिल्म में अहम किरदार निभा रहे मियांग चांग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

एक्टर मियांग चांग के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर में उनके अलावा सलमान खान, दिशा पटानी और अभिनेता सुनील ग्रोवर के साथ-साथ फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर दिख रहे हैं. फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अभिनेता मियांग चांग ने लिखा है कि उम्मीद करता हूं आप सबकी दिवाली धमाल रही होगी, लेकिन हमारा असली धमाका ईद पर होगा. वहीं इस तस्वीर में कैटरीना कैफ और तब्बू और जैकी श्राफ मिस हैं जबकि फिल्म भारत में ये तीनों कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bp6_yeIlJkg/

गौरतलब है कि फिल्म भारत में जैकी श्रॉफ सलमान खान के पिता की भूमिका निभा रहे हैं वहीं तब्बू फिल्म में बहन के रोल में नजर आएंगी. जबकि कैटरीना कैफ और नोरा फतेही सलमान खान के साथ अलग-अलग समय पर दिखाई देंगी. सलमान खान, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ के शानदार अभिनय से सजी फिल्म भारत अगले साल ईद को मौके पर रिलीज होगी. सलमान खान द्वारा अभिनीत इस फिल्म को फैन्स को अभी से इंतजार है.

Salman Khan Kiss Shilpa Shetty Mother: शिल्पा शेट्टी की मां को सलमान खान ने दी प्यारी सी किस, फोटो वायरल

Salman Khan meets Cancer Suffering Child: कैंसर पीड़ित नन्हे फैन से सलमान खान ने की मुलाकात, वीडियो देख भर आएंगी आंख

Tags

Advertisement