Bharat Dialogue Promo Video: सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का एक जबरदस्त डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. फिल्म के निर्देशन अली अब्बास जफर ने ये वीडियो शेयर किया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म भारत के रिलीज होने में अभी थोड़ा समय है लेकिन उससे पहले फिल्म के ट्रेलर, गाने और भारत के डायलॉग प्रोमो ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है. 5 जून ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही फिल्म भारत का एक डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. सलमान खान इसमें जबरदस्त डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो के साथ लिखा भारत की रंगीन जवानी, फिल्म में सलमान खान का नाम भारत है और उनका जवानी से लेकर बुढापे तक का लुक फिल्म में देखने को मिलेगा.
अली अब्बास जफर ने कुछ दे पहले सर्कस में स्टंट करते सलमान खान की फिल्म से एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में भी सलमान खान का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. सलमान खान कैटरीना कैफ के अलावा भारत में दिशा पटानी, नोरा फतेही, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी फिल्म में नजर आएंगे.
https://www.instagram.com/p/Bxy7kXBn6vI/
भारत के पांच गाने भी रिलीज हो गए हैं. और ये गाने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. फिल्म के स्लो मोशन गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया. यूट्यूब पर इस गाने को 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. स्लो मोशन गाने में सलमान खान और दिशा पटानी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वहीं चाशनी और ऐथे आ गाने में सलमान कैटरीना संग रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.
भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है, अली इससे पहले सलमान खान की फिल्म सुल्तान और टाइगर जिंदा है का फिल्म निर्देशन कर चुके हैं, बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों ही फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की. अब भारत से भी दर्शकों को कुछ ऐसी ही उम्मीद है, वहीं ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं.
सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने उनके फैंस को खासा निराश किया था तो ऐसे में उम्मीद है कि सलमान भारत से अपने फैंस की निराशा को दूर करने में कामयाब होगे. तो चलिए इंतजार करते हैं भारत के सिनेमाघरों में दस्तक देने का.