Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रैंप पर एक साथ नजर आए सलमान खान और कैटरीना कैफ, मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल शो के बने शो स्टॉपर

रैंप पर एक साथ नजर आए सलमान खान और कैटरीना कैफ, मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल शो के बने शो स्टॉपर

फिल्म भारत में एक साथ काम कर रही सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल शो के शो स्टॉपर बने. मनीष मल्होत्रा के खूबसूरत लहंगे में कैटरीना का रैंप वॉक गजब था. वहीं सलमान खान का कढ़ाईदार शेरवानी पहने स्वैग देखने लायक था. दोनों पहली बार साथ में रैप वॉक करते हुए जंच रहे थे.

Advertisement
salman khan katrina kaif turns showstopper for manish malhotra fashion show
  • August 2, 2018 4:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार्स सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अपने फेवरेट डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर एक साथ वॉक किया. दोनों नौं साल बाद एक साथ मनीष मल्होत्रा के शो के लिए शो स्टॉपर बने. रैंप पर चलते हुए वहां मौजूद सभी सितारों ने भी दोनों का जोरदार स्वागत किया.

सलमान और कैटरीना ने मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल शो के लिए रैंप पर खूबसूरत परिधानों में वॉक किया. सलमान काले रंग की कढ़ाई की हुई शेरवानी में हैंडसम नजर आए तो कैटरीना के सिल्वर शाइनिंग लहंगे और डीप कढ़ाई ब्लाउज और कढ़ाई किया हुआ केप डाला जिसने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाए.

सलमान को टाइगर अंदाज में रैंप पर चलते देख मौजदू सितारों ने तालियों से उनका स्वागत किया. तो कैटरीना कैफ के चार्म और ग्लैमरस लुक ने खूब सीटिंया लूटी. मनीष मल्होत्रा ने अपने शो के के लिए काफी नर्वस फील कर रहे थे. उन्होंने अपने शो के लिए बारीक से बारीक चीजों पर खुद ध्यान दिया था.

शो के लिए सलमान और कैटरीना को ही शो स्टॉपर चुनने के पीछे के राज को मनीष ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोनों बॉलीवुड के खूबसूरत एक्टर्स में से एक है और साथ ही सुपरस्टार्स भी हैं. इसके अलावा दोनों काफी विनम्र हैं और दोनों के फैशन सेंस में उनका व्यक्तिव झलकता है. मनीष मल्होत्रा के इस खास शो को और भी खास बनाया जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने जो एक साथ शो में पहुंचे. जाह्नवी के साथ बहन खुशी कपूर ने भी अपने ग्लैमरस अवतार में कोई कमी नहीं छोड़ी. शो में पहुंची सारा अली खान ग्रे लहंगे में खूबसूरत नजर आई.

https://www.instagram.com/p/Bl8iEOxB1m3/?hl=en&taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/Bl8h0G3Atoe/?hl=en&taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/Bl8fl2LlrK4/?hl=en&taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/Bl8fLVajtof/?hl=en&taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/Bl8lGY3gWbF/?hl=en&taken-by=katrinakaif

https://www.instagram.com/p/Bl8RxHsldBk/?hl=en&taken-by=filmfare

कैटरीना कैफ ने खोला भारत का हिस्सा बनने का राज, सलमान खान नहीं हैं वजह

Salman Khan Bharat look: सलमान खान का भारत में दिखेगा जबरदस्त स्टंट, खामोशी से पहले तूफान का अली अब्बास जफर ने दिया इशारा

Tags

Advertisement