Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Chashni Song Teaser: भारत के दूसरे गाने चाशनी में कैटरीना कैफ संग रोमांस करते नजर आएंगे सलमान खान, टीजर ने बढ़ाई सोशल मीडिया पर गर्मी

Bharat Chashni Song Teaser: भारत के दूसरे गाने चाशनी में कैटरीना कैफ संग रोमांस करते नजर आएंगे सलमान खान, टीजर ने बढ़ाई सोशल मीडिया पर गर्मी

Salman Khan Katrina kaif Bharat Chashni Song Teaser: भारत के दूसरे गाने चाशनी का टीजर रिलीज हो गया है. इस गाने में सलमान खान कैटरीना कैफ संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हुआ जिसमें सलमान खान दिशा पटानी संग रोमांस करेत दिखाई दिए थे.

Advertisement
Bharat Chashni Song First Look
  • April 30, 2019 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह ही. कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और पहले गाने स्लो मोशन ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. अब इंतजार है भारत के दूसरे गाने चाशनी का जिसमें सलमान खान कैटरीना कैफ संग रोमांस करते दिखाई देंगे. इस गाने का टीजर रिलीज हो गया है. सलमान खान ने टीजर का लिंक शेयर कर लिखा है, इस ईद इश्क मीठा है. 

आपको बता दें फिल्म का पहला गाना स्लो मोशन हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसने सलमान खान संग दिशा पटानी का जबरदस्त डांस देखने को मिला था. इस गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था. फिल्म का ट्रेलर भी दमदार रहा , सलमान खान के लुक को देख उनके फैंस फिल्म देखने के लिए बेताब हैं. भारत में सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, तब्बू, जैकी श्रॉफ और नोरा फतेही भी नजर आएंगी.   

भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी इससे पहले फिल्म टाइगर जिंदा है में भी नजर आई थीं. बॉक्स ऑफिस पर टाइगर जिंदा है ने धमाल कर दिया था. इस फिल्म का निर्देशन भी अली अब्बास जफर ने किया है. अब दर्शकों को भारत से भी अच्छी खासी उम्मीद है. 

भारत में कैटरीना कैफ ने प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस किया है. हर साल सलमान खान ईद के मौके पर अपनी बड़ी फिल्म रिलीज कर फैंस को तोहफा देते हैं. इस बार ईद के मौके 5 जून को भारत रिलीज होने जा रही है. दिशा पटानी पहली बार सिल्वरस्क्रीन पर सलमान खान और कैटरीना कैफ संग नजर आएंगी जिसे लेकर वो खासी उत्साहित हैं. फिल्म में दिशा का जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा. 

सलमान खान की फिल्म भारत से बॉक्स ऑफिस पर कोई टक्कर लेने फिल्म नहीं उतर रही हैं. सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म रेस 3 ने उनके फैंस को खासा निराश किया है लेकिन भारत से उनके चाहने वालों को काफी उम्मीदे हैं. तो अब देखना होगा भारत बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है. 

Slow Motion Song Making Video: फिल्म भारत से स्लो मोशन गाने का मेकिंग वीडियो OUT, देखें कैसे बैठाई दिशा पटानी ने सलमान खान के साथ कमेस्ट्री  

Katrina Kaif On Ranbir Kapoor Break Up: कैटरीना कैफ ने सुनाई रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद की कहानी, कहा- मां ने ना संभाला होता तो बिखर गई होती

Tags

Advertisement