बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का दूसरा गाना चाशनी फिलहाल रिलीज हो गया है. इस रोमांटिक गाने में सलमान खान संग कैटरीना कैफ का इश्क आपका भी दिल जीत लेगा. इस गाने में अभिजीत श्रीवास्तवा ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने के लीरिक्स इरशाद कामिल के हैं. कैटरीना कैफ का इस गाने में ट्रेडिशनल अंदाज सलमान खान तो क्या आपको भी दीवाना कर देगा.
सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस गाने को शेयर किया है. सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है और अब इस गाने में भी दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फिल्म देखने के लिए आपको मजबूर कर देगी. भारत फिल्म में सलमान खान कैटरीना कैफ संग दिशा पटानी, नोरा फतेही, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे.
हाल ही में भारत का एक और गाना स्लो मोशन रिलीज हुआ था, इस गाने में दिशा पटानी संग सलमान खान की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. इस गाने ने भी यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था. दिशा पटानी के येलो साड़ी लुक ने भी सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया था. दिशा पटानी पहली बार सलमान खान और कैटरीना कैफ संग सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी. फिल्म में दिशा के सेक्सी लुक के साथ उनका जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा.
अली अब्बास जफर भारत का निर्देशन कर रहे हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी इससे पहले फिल्म टाइगर जिंदा है में नजर आ चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन भी अली अब्बास ने ही किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाक कर दिया था. वहीं इनकी जोड़ी को भी फिल्मी पर्दे पर काफी पसंद किया गया.
सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म रेस 3 ने उनके फैंस को खासा निराश कर दिया था तो ऐसे में अब फैंस को पूरी उम्मीद है कि भारत बॉक्स ऑफिस पर धमाल जरूर मचाएगी. सलमान खान हर साल ईद के मौेक पर फैंस को अपनी बड़ी फिल्म रिलीज का तोहफा देते हैं और इस बार उनकी फिल्म भारत सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…