बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत की वर्ल्ड वाइल्ड ग्रोस बॉक्स ऑफिस कमाई 250 करोड़ पार पहुंच चुकी है. वहीं अली अब्बास जफर के निर्देशन और अतुल अग्निहोत्री के प्रोडक्शन में बनी भारत ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी 150 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 159.30 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का बॉक्स ऑफिस पर धमाल तहलका जारी है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी भारत ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जी हां. फिल्म भारत की वर्ल्ड वाइल्ड ग्रोस बॉक्स ऑफिस कमाई 250 करोड़ पार पहुंच चुकी है. वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी भारत ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 159.30 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं.
दरअसल बॉलीवुड एक्टर और भारत के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने खुद फिल्म के वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के फ्रेम पर ऊपर की तरफ लिखा हुआ है – वर्ल्ड वाइल्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 250 करोड़ पार… वहीं वीडियो में सलमान खान का फिल्म भारत से वो सीन देखने को मिल रहा है, जिसमें सलमान खान सर्कस के दौरान बाइक पर स्टंट करते दिख रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Byj98nFlFiU/
वहीं फिल्म भारत इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी लगातार धूम मचा रही है. भारत डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ रिलीज के 6 दिनों में ही 159 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इतना ही नहीं इसी के साथ सलमान खान की फिल्म भारत साल 2019 की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्मों की टॉप 5 लिस्ट में दूसरे पायदान पर भी जगह बना ली है.
Top 5 highest grossing films… 2019 releases…
1. #UriTheSurgicalStrike
2. #Bharat [still running]
3. #Kesari
4. #TotalDhamaal
5. #GullyBoy
As on 11 June 2019. Hindi films. Nett BOC. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) June 11, 2019
साल 2019 की टॉप 5 कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक है. वहीं दूसरे नंबर पर अब सलमान खान की भारत पहुंच गई है. जबकि तीसरे पायदान पर अक्षय कुमार की केसरी ने जगह बनाई है वहीं चौथे पर अजय देवगन की मल्टीस्टारर टोटल धमाल और पांचवें नंबर पर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय काबिज है.
Salman Khan Dabangg 3: सलमान खान की दबंग 3 का हिस्सा नहीं होंगी डिंपल कपाड़िया, ये है वजह ...