बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म भारत का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म को रिलीज हुए बॉक्स ऑफिस पर पूरा एक हफ्ता बीत चुका है. अली अब्बास जफर की फिल्म भारत मंगलवार 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. इन 7 दिनों में अब तक फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर 167 करोड़ रुपए से ऊपर जुटा चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म भारत ने मंगलवार को 7 करोड़ से ऊपर की कमाई कर दिखाई है.
दरअसल, फिल्म ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श भारत के कलेक्शन की हर रोज अपडेट दे रहे हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया ने फिल्म भारत का अर्ली मॉर्निंग कलेक्शन शेयर किया है. तरण आदर्श की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म भारत ने सातवें दिन मंगलवार को 8.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इसी के साथ ही फिल्म का फर्स्ट वीकेंट कलेक्शन 167.60 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर चुकी है.
ट्रेड पंडित का अनुमान था कि भारत एक हफ्ते का कलेक्शन 175 करोड़ के पार हो सकता है. लेकिन फिल्म फिल्म भारत का बजट 120 से 125 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है. अब मेकर्स और समीक्षकों की निगाहें 200 करोड़ पर टिकी हुई हैं. अगर फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है तो हिट फिल्म कहलाएगी.
वही दूसरी और सलमान खान की फिल्म भारत का वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्श 250 करोड़ पार पहले ही पहुंच चुका है. यानि दुनिया भर में सलमान खान की भारत ने धूम मचा रखी है. इतना ही नहीं फिल्म भारत साल 2010 की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्में में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना चुकी है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…