बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म भारत का कलेक्शन 150 करोड़ पार पहुंच चुका है. अली अब्बास जफर की फिल्म भारत ने सोमवार का 9.20 करोड़ का बिजनेस किया है. हालांकि छठे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट जरूर देखने को मिली है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का जलवा अभी भी बरकरार है. वहीं सलमान, कैटरीना, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर के शानदार अभिनय से भरपूर मल्टीस्टारर फिल्म भारत का वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन 250 करोड़ पार पहुंच चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म रिलीज के सातवें दिन भी अच्छी कमाई कर सकती है.
ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि सलमान खान की फिल्म भारत सातवें दिन मंलवार को भी 7 से 8 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. समीक्षकों का यह भी मानना है कि फिल्म की निगाहें 175 करोड़ की राह पर टिकी हुई हैं. फिल्म का पहला हफ्ता बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहा है. अगर फिल्म की कमाई इसी तरह बरकरार रही तो वो दिन दूर नहीं जब भारत 175 करोड़ का 200 करोड़ की क्लब में भी शामिल हो जाएगी.
हालांकि बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की भारत की दूसरा सप्ताह थोड़ा मुश्किल भरा बीत सकता है. पहले ही हफ्ते के आखिरी दिन यानि सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट इस बात का सबूत है कि भारत ही आगे की राह थोड़ी मुश्किल भरा होने वाली है. आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में धीरे – धीरे गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके बावजूद मेकर्स और समीक्षकों को भारत से काफी उम्मीदें बरकरार हैं.
बता दे कि सलमान खान की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड कायम कर रही हैं. फिल्म भारत ने आज साल 2019 की अब तक की सबसे कमाऊ टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…