बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही हैं. अली अब्बास जफर की फिल्म भारत अब तक कई नए रिकॉर्ड कायम कर चुकी है. सलमान खान की फिल्म पहले ही हफ्ते में कमाई के मामले में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म भारत ने रविवार को पांचवें दिन 27 करोड़ का बिजनेस कर दिखाया था, लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई गिरावट देखने को मिली है.
बॉलीवुड फिल्म समीक्षक तरण आदर्श फिल्म की कमाई के बारे में हमेशा जानकारी शेयर करते रहते हैं. इससे पहले बॉक्स ऑफिस इंडिया ने फिल्म की अर्ली मॉर्निंग अप्रोक्स कमाई सांक्षा करते हुए बताया है कि सोमवार को फिल्म भारत की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार सलमान खान की फिल्म भारत छठे दिन सोमवार को सिर्फ 9 से 10 करोड़ तक की कमाई कर पाई है. यानि रविवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में 16 से 17 करोड़ की गिरावत हुई है.
फिल्म की कमाई में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है वर्किंग डे. जी हां सोमवार के वर्किंग डे होने की वजह से फिल्म की कमाई में गिरावट हुई है. हालांकि इससे पहले शुक्रवार को भारत ने 21 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई थी. लेकिन उस वक्त फिल्म की कमाई पर ईद की छुट्टी का असर साफ देखने को मिला था. ईद की वजह से फिल्म ने अच्छे पैसे जुटा लिए थे.
बता दें कि भारत फिल्म ने पांचवें दिन रविवार को 27.70 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई थी. शनिवार को 26.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. जबकि इससे पहले शुक्रवार को फिल्म की कमाई 22.20 करोड़ रुपए रही है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन गुरुवार को 31 करोड़ रुपए जुटाए थे. वहीं फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 42.30 करोड़ रुपए कमा कर बवाल मचा दिया था.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…