Bharat Box Office Collection Day 6: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत की कमाई का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. सलमान खान, दिशा पटानी, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर की फिल्म ने छठे दिन भी ठीक ठाक कमाई कर दिखाई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही हैं. अली अब्बास जफर की फिल्म भारत अब तक कई नए रिकॉर्ड कायम कर चुकी है. सलमान खान की फिल्म पहले ही हफ्ते में कमाई के मामले में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म भारत ने रविवार को पांचवें दिन 27 करोड़ का बिजनेस कर दिखाया था, लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई गिरावट देखने को मिली है.
बॉलीवुड फिल्म समीक्षक तरण आदर्श फिल्म की कमाई के बारे में हमेशा जानकारी शेयर करते रहते हैं. इससे पहले बॉक्स ऑफिस इंडिया ने फिल्म की अर्ली मॉर्निंग अप्रोक्स कमाई सांक्षा करते हुए बताया है कि सोमवार को फिल्म भारत की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार सलमान खान की फिल्म भारत छठे दिन सोमवार को सिर्फ 9 से 10 करोड़ तक की कमाई कर पाई है. यानि रविवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में 16 से 17 करोड़ की गिरावत हुई है.
#Bharat Monday- (7th day)- Film started on a very low occupancy today but after late noon shows film witnessed good jump. Film is eying ₹ 10 cr+ today as of now. Night shows are crucial.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 10, 2019
फिल्म की कमाई में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है वर्किंग डे. जी हां सोमवार के वर्किंग डे होने की वजह से फिल्म की कमाई में गिरावट हुई है. हालांकि इससे पहले शुक्रवार को भारत ने 21 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई थी. लेकिन उस वक्त फिल्म की कमाई पर ईद की छुट्टी का असर साफ देखने को मिला था. ईद की वजह से फिल्म ने अच्छे पैसे जुटा लिए थे.
बता दें कि भारत फिल्म ने पांचवें दिन रविवार को 27.70 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई थी. शनिवार को 26.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. जबकि इससे पहले शुक्रवार को फिल्म की कमाई 22.20 करोड़ रुपए रही है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन गुरुवार को 31 करोड़ रुपए जुटाए थे. वहीं फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 42.30 करोड़ रुपए कमा कर बवाल मचा दिया था.