बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. ईद के मौके पर रिलीज हुई अली अब्बास जफर की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म भारत ने चौथे दिन भी शानदार कमाई कर दिखाई है. इसी के साथ ही सलमान खान की फिल्म भारत 100 कऱोड़ रुपए की क्लब में भी शामिल हो चुकी है. जी हां फिल्म ने चार दिनों में ही कमाई के मामले में 100 करोड़ रुपए का जादूई आंकड़ा पार कर लिया है. इससे पहले बुधवार को 42 करोड़ से ऊपर कमाई कर फिल्म पहले ही तहलका मचा चुकी है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट फिल्म की कमाई की जानकारी ट्वीट कर हर रोज दे रहे हैं. फिल्म भारत ने रिलीज के चौथे दिन शनिवार को 26.30 करोड़ के आस-पास कमाई कर दिखाई है. इसी के साथ फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी है. इससे पहले फिल्म ने तीसरे दिन शुक्रवार को 22.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म भारत ने 31 करोड़ रुपए जुटाए थे. फिल्म भारत चार दिनों में अब तक कुल 122.20 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर जुटा चुकी है.
जबकि पहले दिन फिल्म भारत ने 42.30 करोड़ रुपए की कमाई कर बवाल मचा दिया था. फिल्म ने पहले ही दिन कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इतना ही नहीं भारत ने अब तक से सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी अपनी जगह बना ली है. भारत ने बाहुबली द कन्क्लूजन के पहले दिन की कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिखाया है. इसी के साथ सबसे खास बात यह भी है कि फिल्म भारत सलमान खान के अब तक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी बन चुकी है. बता दें कि भारत में सलमान खान, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर लीड रोल में मौजूद हैं. फिल्म में सभी कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है.
आरजेडी के विधायक और लालू यादव के करीबी आलोक मेहता के घर ईडी ने छापा…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…