बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म भारत दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार छप्पड़ फाड़ कमाई किए जा रही हैं. फिल्म भारत अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम कर चुकी है. 42 करोड़ की शानदार ओपऩिंग के साथ ही फिल्म भारत ने पहले दिन ही धमाल मचा दिया था. अली अब्बास जफर की भारत का ये बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता है. वहीं सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ने दसवें दिन भी 3 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर दिखाया है. फिल्म भारत अब 200 करोड़ के जादूई आंकड़े के बेहद नजदीक पहुंचती जा रही है.
दरअसल बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म भारत ने दसवें दिन यानि रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 3.75 करो़ड़ रुपए का बिजनेस किया है. इसी के साथ ही भारत अब तक बॉक्स ऑफिस पर 176.25 करोड़ रुपए जुटा चुकी है. भारत का बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार काफी धीमी हो गई है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार को भारत के बिजनेस में इजाफा देखा जा सकता है. इतका एक रिजन यह भी है कि इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है.
जी हां इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर केवल तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर ही रिलीज हुई है. यही वजह है कि ऐसे में ऑडियन्स के पास तापसी की गेम ओवर के अलावा सलमान खान की फिल्म भारत ही एकलौता ऑप्शन है. वहीं शनिवार और रविवार वीकेंड होने के चलते सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखी जा सकती है. ऐसे में फिल्म भारत की कमाई में भी इजाफा देखा जा सकता है.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…