Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Box Office Collection Day 10: सलमान खान – कैटरीना कैफ की भारत 200 करोड़ के जादूई आंकड़े के करीब, जानिए दसवें दिन की कमाई

Bharat Box Office Collection Day 10: सलमान खान – कैटरीना कैफ की भारत 200 करोड़ के जादूई आंकड़े के करीब, जानिए दसवें दिन की कमाई

Bharat Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर की फिल्म भारत का बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए तैयार है. फिल्म भारत रिलीज के दस दिनों में 176 करोड़ रुपए से ऊपर कमाई कर चुकी है.

Advertisement
Salman Khan Bigg Boss Season 13 First Poster:
  • June 15, 2019 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म भारत दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार छप्पड़ फाड़ कमाई किए जा रही हैं. फिल्म भारत अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम कर चुकी है. 42 करोड़ की शानदार ओपऩिंग के साथ ही फिल्म भारत ने पहले दिन ही धमाल मचा दिया था. अली अब्बास जफर की भारत का ये बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता है. वहीं सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ने दसवें दिन भी 3 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर दिखाया है. फिल्म भारत अब 200 करोड़ के जादूई आंकड़े के बेहद नजदीक पहुंचती जा रही है.

दरअसल बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म भारत ने दसवें दिन यानि रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 3.75 करो़ड़ रुपए का बिजनेस किया है. इसी के साथ ही भारत अब तक बॉक्स ऑफिस पर 176.25 करोड़ रुपए जुटा चुकी है. भारत का बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार काफी धीमी हो गई है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार को भारत के बिजनेस में इजाफा देखा जा सकता है. इतका एक रिजन यह भी है कि इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. 

जी हां इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर केवल तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर ही रिलीज हुई है. यही वजह है कि ऐसे में ऑडियन्स के पास तापसी की गेम ओवर के अलावा सलमान खान की फिल्म भारत ही एकलौता ऑप्शन है. वहीं शनिवार और रविवार वीकेंड होने के चलते सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखी जा सकती है. ऐसे में फिल्म भारत की कमाई में भी इजाफा देखा जा सकता है.

Akshya Kumar Appeal to Fans on Sooryavanshi Release Date Controversy: सूर्यवंशी की रिलीज डेट बदलने के बाद अक्षय कुमार ने फैंस से हाथ जोड़कर की ये अपील

Game Over Full Movie leaked online by Tamilrockers : तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर को तमिलरॉकर्स ने किया लीक, ऑनलाइन हो सकता है डाउनलोड

 

Tags

Advertisement