बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म भारत ने बुधवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म का पहला शो धमाकेदार रहा और समीक्षकों ने भी अनुमान लगाया है कि भारत ओपनिंग डे पर बंपर कमाई करेगी. फिल्म की एक हफ्ते पहले से एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई थी. अभी तो सलमान खान की फिल्म ने दस्तक ही दी है कि उसने रिलीज से साथ ही टॉप एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्मों में छठे स्थान पर अपनी जगह बना ली. मतलब रिलीज से साथ ही फिल्म ने ये रिकॉर्ड भी बना लिया.
सलमान खान की फिल्मों के लिए ईद का मौका काफी शानदार रहता है. सलमान खान की जो भी फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होती है वो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती है और अब भारत की भी पहले दिन की कमाई से भी हमको यही उम्मीद है.
टॉप एडवांस बुकिंग फिल्म-
हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम: फिल्म एवेंजर्स एंडगेम की एडवांस बुकिंग की कमाई 49.62 करोड़ रुपए रही. इस हॉलीवुड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. एवेंजर्स एंडगेम अंग्रेजी, हिंदी के अलावा कई और भाषाओं में भी रिलीज हुई थी.
बाहुबली 2: एक्टर प्रभास की फिल्म बाहुबली की ने एडवांस बुकिंग के मामले में दूसरे नंबर पर जगह बनाई. फिल्म की एडवांस बुकिंग 37.53 करोड़ रुपए रही. बाहुबली 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की.
एवेंजर्स: हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स में एडवांस बुकिंग में 29.14 करोड़ रुपए की कमाई की थी. हॉलीवुड की इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जलवे देखने को मिला था.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: आमिर खान, कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं की लेकिन इस फिल्म में एडवांस बुकिंग के मामले में 4 स्थान पर जगह बनाई. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 26.27 करोड़ रुपए की कमाई थी.
टाइगर जिंदा है: सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है पिछले साल ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की वहीं एडवांस बुकिंग से टाइगर जिंदा हैं कि 24.76 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी.
भारत: टाइगर जिंदा है के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ की ही फिल्म भारत ने टॉप एडवांस बुकिंग की लिस्ट में छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. भारत ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से 24 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. सलमान खान के लिए ईद का ये धमाकेदार तोहफा है.
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…