Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina Kaif Shared Photo With Sibling Isabelle: कैटरीना कैफ ने बहन इसाबेल के साथ शेयर की तस्वीर तो सोशल मीडिया बोला- ये तो आपसे भी ज्यादा क्यूट हैं

Katrina Kaif Shared Photo With Sibling Isabelle: कैटरीना कैफ ने बहन इसाबेल के साथ शेयर की तस्वीर तो सोशल मीडिया बोला- ये तो आपसे भी ज्यादा क्यूट हैं

Katrina Kaif Shared Photo With Sibling Isabelle: भारत एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने बहन इसाबेल कैफ के साथ इंस्टाग्राम पर एक क्यूट फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसाबेल भूषण कुमार की टाइम टू डांस से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वही कैटरीना कैफ फिल्म भारत के बाद अब जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

Advertisement
Katrina Kaif Shared Photo With Sibling Isabelle
  • August 2, 2019 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में कटरीना कैफ ने बहन इसाबेल कैफ के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. सामने आई लेटेस्ट फोटो में कटरीना ब्लैक पोलका डोट्स और ब्लू डेनिम में नजर आ रही हैं. वहीं उनकी बहन इसाबेल कैफ स्लीवलैस टॉप और डेनिम में दिखाई दे रही हैं. भारत एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया- दीदी. बता दें कटरीना सात भाई बहन हैं- छह बहनें और एक भाई है.

कटरीना की लेटेस्ट फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ ही देर पहले शेयर की गई इस फोटो पर अब तक लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. आपको बता दें कि इसाबेल कैफ एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं. साल 2014 में उन्होंने कनाडाई निर्देशक जीन-फ्रेंकोइस पुलीट की डॉ कैबी के साथ अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. इस फिल्म को बॉलीवुड के भाइजान सलमान खान ने को-प्रड्यूस किया था. इसाबेल भूषण कुमार की फिल्म टाइम टू डांस से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली भी नजर आने वाले हैं.

https://www.instagram.com/p/B0p6PKghFRS/

https://www.instagram.com/p/Bw9ZDWMF6jB/

https://www.instagram.com/p/BnTfVh5BfBc/

https://www.instagram.com/p/BmIwYGBBJjU/

फिल्म बूम से हिंदी सिनेमा जगत नें कदम रखने वाली कैटरीन कैफ ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ स्क्रीन को साछा किया है. इन सभी सुपरस्टार्स के साथ मिलकर कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड को तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. कटरीना हाल ही में वह सलमान खान के साथ भारत फिल्म में नजर आईं थी. कटरीना और सलमान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ऊपर का कारोबर कर सफलता हासिल की है. इसके बाद कटरीना अब जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में दिखाई देंगी. इश फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/B0nkeYEBAi3/

https://www.instagram.com/p/B0kadz5FGdK/

https://www.instagram.com/p/Bz4luKThTx1/

https://www.instagram.com/p/BzfCLQvhq1p/

https://www.instagram.com/p/Bywt255h07I/

https://www.instagram.com/p/ByLMLtlBBHf/

https://www.instagram.com/p/BxxB80wAsWe/

Sonakshi Sinha On Ayushmann Khurrana: खानदानी शफाखाना एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- विक्की डोनर और शुभ मंगल सावधान एक्टर आयुष्मान खुराना को सेक्स से जुड़े विषयों पर फिल्म में है महारत हासिल

Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 7: कंगना रनौत – राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या की कमाई पहले हफ्ते पहुंची 30 करोड़ पार

Tags

Advertisement