Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैटरीना कैफ ने बहन इलाबेला के साथ हॉट फोटो शेयर कर इस अंदाज में दी श्वेता नंदा को MXS लॉन्च की बधाई

कैटरीना कैफ ने बहन इलाबेला के साथ हॉट फोटो शेयर कर इस अंदाज में दी श्वेता नंदा को MXS लॉन्च की बधाई

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने हाल ही में अपना फैशन ब्रॉंड MXS लॉन्च किया है. श्वेता नंदा को उनके फैशन ब्रॉंड को लेकर हह तऱफ से बधाई दी जा रही है. इस कड़ी में कैटरीना कैफ ने फोटो शेयर करते हुए श्वेता को बधाई दी है.

Advertisement
katrina-kaif
  • September 2, 2018 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने हाल ही में MXS फैशन ब्रॉन्ड लॉन्च किया है. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी, जिसमें कैटरीना कैफ अपनी बहन इसाबेल कैफ के पहुंची थी. श्वेता के नये फैशन स्टोर लॉन्च को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई ती सिलसला जारी है. इस कड़ी में कैटरीना कैफ ने श्वेता बच्चन को बधाई दी है. बता दें कि, कैटरीना कैफ ने अपनी बहन इलाबेल कैफ के साथ एक फोटो शेयर कर श्वेता को बधाई दी है. फोटो शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा है. Congratulations shwetabachchan ,a wonderful start to this new journey … one of the loveliest and kindest people I know like everything u do this will be amazing.

कैटरीना के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. कैटरीना फोटो में बेहद हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. कैटरीना ने ग्रे आई वाला टी-शर्ट और लॉग स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. वहीं कैटरीना की बहन इलाबेल कैफ शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. दोनों बहनों काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. फैंस कैटरीना की फोटो लाइक करते हुए, हॉट, ब्यूटीफुल, नाइस जैसे कमेंट कर रहे हैं. कैटरीना ने अभी कुछ ही घंटे पहने शेयर की है और अब तक फोटो को 5 लाख से ज्यादा बार लाईक किया जा चुका है.

कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ फिल्म भारत की शूटिंग कर रही हैं. भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ की रोमांटिक लव स्टोरी नजर आने वाले हैं. हाल ही में भारत फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था. पोस्टर में सलमान खान और कैटरीना कैफ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे थे. फिल्म भारत में सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी नजर आने वाली हैं. भारत फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BnMWGX6gxda/?taken-by=katrinakaif

Katrina Kaif photo: कैटरीना कैफ का दुल्हन लिबास फैंस को खूब भाया, एथनिक ज्वैलरी और ये अदाएं भी नहीं भुला पाएंगे

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली का दिखा हॉट अवतार, मां श्वेता नंदा का फैशन ब्रांड प्रमोट करने की उठाई जिम्मेदारी

Tags

Advertisement