Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के बाद कैटरीना कैफ के हाथ में कैमरा थमा कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने खिचवाई फोटो

सलमान खान के बाद कैटरीना कैफ के हाथ में कैमरा थमा कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने खिचवाई फोटो

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों सलमान खान की फिल्म भारत को लेकर काफी सुर्खियों में हैं, कुछ दिन पहले सलमान खान और सुनील की फोटो के बाद सुनील और कैटरीना कैफ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कैटरीना कैफ सुनील की फोटो खीच रही हैं.

Advertisement
bharat actress Katrina Kaif clicking photo of sunil grover after salman khan watch video
  • August 27, 2018 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं. सुनील अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. सुनील के फैंस आज भी उनको पर्दे पर कॉमेडी करते देखना चाहते हैं. वहीं सुनील ग्रोवर जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नजर आएंगे. सुनील ग्रोवर इन दिनों सलमान खान कैटरीना कैफ और पूरी भारत टीम के साथ माल्टा में शूटिंग कर रहे हैं.

माल्टा में पहले सलमान खान के साथ तो अब कैटरीना कैफ के साथ सुनील ग्रोवर काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल हीं में सलमान खान सुनील की फोटो खीच रहे थे उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. वायरल फोटो में फैंस ने कहा था कि सुनील शाहरुख खान लग रहे हैं.

वहीं अब कैटरीना कैफ सुनील ग्रोवर का वीडियो बनाते हुए नजर आ रही हैं. होटल रुम में सुनील सोफे पर खड़े होते है और कैटरीना उनकी फोटो खीच रही होती हैं. सुनील ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें खूबसूरत कैटरीना कैफ अपनी क्यूट सी स्माइल के साथ सुनील की फोटो खीच रही है. साथ ही सुनली ग्रोवर की वीडियो भी बना रही है. सुनील ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि उम्मीद है कि वह अपनी सेल्फी नहीं ले रही होंगी.

https://www.instagram.com/p/Bm8FaMqhygY/?taken-by=whosunilgrover

बड़े परदे पर आने को तैयार साउथ का एक और बाहुबली से रा नरसिम्हा रेड्डी , चिरंजीवी के साथ होंगे अमिताभ बच्चन

Splitsvilla 11 Episode 4 Highlights: रब ने नहीं सनी लियोनी ने बनाई जोड़ी, रोहन और श्रुति आए रिलेशन में

दो साल की हुई शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की लाडली मीशा, सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता

Tags

Advertisement