Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान की भारत में स्टंट दिखाने के लिए दिशा पटानी कर रही हैं जमकर मेहनत

सलमान खान की भारत में स्टंट दिखाने के लिए दिशा पटानी कर रही हैं जमकर मेहनत

बॉलीवुड की हॉट सेक्सी एक्ट्रेस दिशा पटानी अक्सर अपनी फोटो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जमकर स्टंट प्रेक्टिस करती नजर आ रही हैं. दिशा पटानी के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
disha-patani-sare-stant-video
  • August 28, 2018 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.दिशा पटानी जल्द सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं. हाल ही में दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एख वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिशा जमकर पसीना भाती नजर आ रही हैं. दिशा ने वीडियो में स्टंट प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. वीडियो दिशा ने बताया कि घुटने में चोट लगने के बाद भी स्टंट प्रेक्टिस करती नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ दिशा ने लिखा है कि, घुटने में चोट के बावजूद भी प्रेक्टिस की जा रही है अभी सही नहीं है लेकिन जल्द सही हो जाएगी.

बता दें कि, दिशा पटानी सलमान खान की फिल्म भारत में एक सर्कस आर्टिस्ट का रोल कर रही हैं. दिशा सलमान की फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड़ हैं. दिशा पटानी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वर्कआउट की वीडियो शेयर करती रहती हैं. जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. इससे पहले दिशा अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड, हॉट फोटो शेयर करती रहती हैं.

दिशा पटानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस समय सलमान खान की भारत के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा दिशा ऋतिक रौशन की फिल्म में नजर आने वाली हैं लेकिन अब खबर आ रही हैं कि दिशा ने निजी कारण के चलते ऋतिक की फिल्म छोड़ दी है. सलमान खान की फिल्म भारत अगले साल ईद के मौक पर रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान दिशा पटानी के अलावा कैटरीना कैफ नजर आएंगी. भारत को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BnAVkoyFH42/?hl=en&taken-by=dishapatani

https://www.instagram.com/p/Bm5s3q2FXnc/?hl=en&taken-by=dishapatani

https://www.instagram.com/p/BmqbjUCFyly/?hl=en&taken-by=dishapatani

https://www.instagram.com/p/Bmhl48gFOQP/?hl=en&taken-by=dishapatani

https://www.instagram.com/p/BjTxynmFCMw/?hl=en&taken-by=dishapatani

https://www.instagram.com/p/BjWTVPRl3V8/?hl=en&taken-by=dishapatani

https://www.instagram.com/p/BhdG7gUFqwe/?hl=en&taken-by=dishapatani

ऋतिक रोशन नहीं बल्कि इस वजह से दिशा पटानी ने छोड़ी यशराज बैनर की फिल्म, जानें सच्चाई

हॉट और सेक्सी दिशा पटानी ने ब्लैक गाउन में अपनी मदमस्त अदाओं से किया फैंस को बनाया दीवाना

Tags

Advertisement