बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत ने फर्स्ट डे ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर रख दिया है. ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत ने उन्हीं की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिया है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी भारत ने सलमान खान की ही सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो, टाइगर जिंदा है जैसी कई हिट फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. 42 करोड़ की कमाई के साथ भारत सलमान खान की बड़ा ईद ओपनर फिल्म बन चुकी है. बता दें कि सलमाम खान ने भारत को उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनाने के लिए फैन्स का शुक्रिया किया है.
जी हां सलमान खान ने ट्वीट कर फिल्म भारत के शानदार ओपनिंग के लिए अपने फैन्स को शुक्रिया अदा किया है. भाईजान ने कुछ देर पहले ही ट्वीट कर लिखा है – भारत को मेरी अब तक की लाईफ की सबसे बड़ी फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद. सलमान खान के शब्दों में कहें तो उन्होंने लिखा है – बिग थैंक्यू सबको मुझे मेरे करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने के लिए. उन्होंने आगे यह भी लिखा है मुझे सबसे ज्यादा खुशी और गुमान मुझे इस बात पर है कि जब फिल्म के एक सीन में राष्ट्रगान आया तो आप सब खड़े हो गए और उसका सम्मान किया. उन्होंने आगे लिखा है कि किसी भी देश के लिए इससे बड़ी सम्मान की बात कुछ नहीं हो सकती. जय हिंद …
बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के पहले दिन की कमाई की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि सलमान खान की फिल्म भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़ का बिजनेस कर दिखाया है. फिल्म का यह आंकड़ा कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ चुका है. ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के अनुसाऱ प्रदर्शन कर दिखाया है. वहीं अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि फिल्म भारत का ओपनिंग वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ पार पहुंचने वाला है.
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…