बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. सलमान खान इतने बिजी शेड्यूल के बीच अपने लिए टाइम निकालना नहीं भूलते हैं. यह बात भी सभी जानते हैं कि सलमान खान की पसंदीदा सवारी गाड़ी नहीं बल्कि साइकिल हैं. इतना ही नहीं सलमान खान मुंबई की सड़कों पर अक्सर साईकिल चलाते हुए भी नजर आ चुके हैं. अब सलमान खान ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए सलमान खान अपने फैन्स को साइकिल चलाते के फायदे बताते हुए खुद भी साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान काफी दूर तक साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेय़र करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में कई हैशटैग लिए हैं जिनमें उन्होंने साइकिल चलाते के फायदे गिनाए हैं. इसके अलावा सलमान खान वीडियो में अपने फैन्स को भी पर्यावरण को ग्रीन और स्वच्छ रखने के लिए साइकिल चलाने की नसीहत देते दिख रहे हैं.
बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है. अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में मौजूद हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी इससे पहले अली अब्बास की फिल्म टाइगर जिंदा है में भी साथ नजर आई थी.
सांसद बर्क के घर में काम करने वाले कामिल ने इसे लेकर नख्खासा थाना पुलिस…
महाराष्ट्र में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के…
न्यूयॉर्क से कैदियों की पिटाई का शर्मनाक वीडियो सामने आया है. इससे जुड़े 8 वीडियो…
इन सभी डाइट को फॉलो करने के बाद इसमें हर दिन कम से कम 30…
दिल्ली में चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। आम आदमी पार्टी द्वारा हाल…
वरुण धवन और नताशा दलाल की बेटी लारा अभी एक साल की भी नहीं हुई…