Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bharat Actor Salman Khan Photo Video at Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा सलमान खान का डैशिंग लुक, फोटो लेने के लिए उमड़ी फैंस की भीड़

Bharat Actor Salman Khan Photo Video at Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा सलमान खान का डैशिंग लुक, फोटो लेने के लिए उमड़ी फैंस की भीड़

Bharat Actor Salman Khan Photo Video at Mumbai Airport: भारत फिल्म की शूटिंग कर रहे सलमान खान को हाल में ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां सलमान खान को देख फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. देखिए वीडियो में सलमान खान का डैशिंग लुक और उमड़ती भीड़.

Advertisement
Bharat Actor Salman Khan Photo Video at Mumbai Airport
  • November 15, 2018 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दबंग खान यानी सलमान खान को हाल में ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सलमान खान को देख कर फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. जिन्हें काबू करना मुश्किल हो गया. मुंबई एयरपोर्ट पर एक्सर सितारों का जमावड़ा लगा रहता है. इस एयरपोर्ट पर अक्सर सितारों को देखा जाता है. इस बीच सलमान खान को यहां कूल अंदाज में देखा गया.

मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने सलमान खान को देखकर बेकाबू हो गये. दबंग खान को देखकर फैंस के बीच फोटो व सेल्फी खिंचवाने की होड़ मच गई. लेकिन सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड और सिक्यॉरिटी गार्ड मौजूद थे वहीं एयरपोर्ट स्टाफ भी थे. जिन्होंने भीड़ पर काबू पाया. सलमान खान की लेटेस्ट फोटो में उन्होंने टीशर्ट और जिंस पहनी हुई हैं. फैंस उनकी इन लेटेस्ट फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं.

दरअसल सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं. हाल में ही वह लुधियाना में शूटिंग शेड्यूल पूरी कर मुंबई पर स्पॉट किए गए. हाल में सलमान खान ने फिल्म से जुड़ा एक लुक जारी किया जो बाघा बॉर्डर से जुड़ा है. इस फोटो में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ भी दिखाई दे रही हैं. फिल्म भारत को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रही हैं. इस फिल्म में दिशा पटानी भी नजर आएंगी. सलमान खान की भारत ईद के मौके पर 7 जून को रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BqMley9gJpJ/

https://www.instagram.com/p/BqMiLe4Dvji/

https://www.instagram.com/p/BqMMzMkAyiC/

https://www.instagram.com/p/BqMFpMggoal/

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Look: भारत के लुधियाना शेड्यूल में वाघा बॉर्डर पर कैटरीना कैफ के साथ इस अंदाज में दिखे सलमान खान

Bharat: क्या कैटरीना कैफ भारत के सेट से सलमान खान के नए लुक को इंटरनेट पर लीक कर रही हैं?

 

Tags

Advertisement