बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड स्टार सनी देओल की अपकमिंग फिल्म भैयाजी सुपरहिट का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में सनी देओल डॉन के किरदार में नजर आ रहे हैं. भैयाजी सुपरहिट के टीजर में प्रीति जिंटा का जबरदस्त अंदाज में नजर आ रही हैं. वहीं अमीषा पटेल सनी देओल के साथ रामांस करती नजर आ रही हैं. टीजर में प्रीति जिंटा गोली चलाती नजर आ रही हैं. एक्शन, रोमांस और ड्रामे से भरपूर टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है.
वहीं प्रीति जिंटा उनकी पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं. टीजर रिलीज से पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. पोस्टर में सनी देओल दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर में सनी देओल कुर्सी पर बैठे हाथ में गन लिए नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ धमाकेदार डायलॉग लिखा नजर आ रहे है. डायलॉग में लिखा है, नाम है भैय्याजी, यूपी के डॉन, इनसे पंगा ले, ऐसा कोई हुवा नहीं बॉर्न. फिल्म के टीजर में सनी देओल काफी धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. भैयाजी सुपरहिट के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि, भैयाजी सुपरहिट में सनी देओल पर्दे पर डबल रोल करते नजर आएंगे. भैयाजी सुपरहिट फिल्म से अमीषा पटेल और प्रीति जिंटा लंबे समय बाद अपने कमबैक कर रही हैं. अमीषा पटेल सनी देओल के साथ इससे पहले गदर फिल्म में नजर आ चुकी हैं. गदर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. दोनों स्टार की कैमस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. भैयाजी सुपरहिट में अरशद वारसी और क्षयस तलपड़े मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. जबकि प्रीति जिंटा सनी देओल की पत्नी की भूमिका में नजर आने वाली हैं.
भैयाजी सुपरहिट मारधाड़ और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है. जो दृश्कों के काफी हंसाने वाली है. फिल्म की रिलीज की बात करें तो पिछले काफी समय से फिल्म की रिलीज डेट काफी बार पोसपोंड की जा चुकी है लेकिन अब फाइनली भैयाजी सुपरहिट फिल्म 19 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज की जाएगी. भैयाजी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन नीरज पाठक ने किया है.
सनी देओल पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर डबल रोल में आएंगे नजर
Bhaiyyaji Superhit Poster: भैयाजी सुपरहिट फिल्म का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…