Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bhaiyyaji Superhit Movie Teaser: कॉमेडी-एक्शन से भरपूर है सनी देओल की भैयाजी सुपरहिट का टीजर रिलीज

Bhaiyyaji Superhit Movie Teaser: कॉमेडी-एक्शन से भरपूर है सनी देओल की भैयाजी सुपरहिट का टीजर रिलीज

Bhaiyyaji Superhit Movie Teaser: सनी देओल, अमीषा पटेल और प्रीति जिंटा की फिल्म भैयाजी सुपरहिट का धमारेदार टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में सनी देओल काफी दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है. सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट दशहरे पर 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
bhaiya-ji-super-star-teaser
  • September 21, 2018 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड स्टार सनी देओल की अपकमिंग फिल्म भैयाजी सुपरहिट का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में सनी देओल डॉन के किरदार में नजर आ रहे हैं. भैयाजी सुपरहिट के टीजर में प्रीति जिंटा का जबरदस्त अंदाज में नजर आ रही हैं. वहीं अमीषा पटेल सनी देओल के साथ रामांस करती नजर आ रही हैं. टीजर में प्रीति जिंटा गोली चलाती नजर आ रही हैं. एक्शन, रोमांस और ड्रामे से भरपूर टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है.

वहीं प्रीति जिंटा उनकी पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं. टीजर रिलीज से पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. पोस्टर में सनी देओल दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर में सनी देओल कुर्सी पर बैठे हाथ में गन लिए नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ धमाकेदार डायलॉग लिखा नजर आ रहे है. डायलॉग में लिखा है, नाम है भैय्याजी, यूपी के डॉन, इनसे पंगा ले, ऐसा कोई हुवा नहीं बॉर्न. फिल्म के टीजर में सनी देओल काफी धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. भैयाजी सुपरहिट के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि, भैयाजी सुपरहिट में सनी देओल पर्दे पर डबल रोल करते नजर आएंगे. भैयाजी सुपरहिट फिल्म से अमीषा पटेल और प्रीति जिंटा लंबे समय बाद अपने कमबैक कर रही हैं. अमीषा पटेल सनी देओल के साथ इससे पहले गदर फिल्म में नजर आ चुकी हैं. गदर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. दोनों स्टार की कैमस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. भैयाजी सुपरहिट में अरशद वारसी और क्षयस तलपड़े मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. जबकि प्रीति जिंटा सनी देओल की पत्नी की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

भैयाजी सुपरहिट मारधाड़ और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है. जो दृश्कों के काफी हंसाने वाली है. फिल्म की रिलीज की बात करें तो पिछले काफी समय से फिल्म की रिलीज डेट काफी बार पोसपोंड की जा चुकी है लेकिन अब फाइनली भैयाजी सुपरहिट फिल्म 19 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज की जाएगी. भैयाजी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन नीरज पाठक ने किया है.

https://youtu.be/qkEzw9BR8BE

सनी देओल पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर डबल रोल में आएंगे नजर

Bhaiyyaji Superhit Poster: भैयाजी सुपरहिट फिल्म का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

https://youtu.be/uNmeRGrWeK4

Tags

Advertisement