बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक आनंद कुमार ने देश के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी और पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया पर बायोपिक बना रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में आनंद कुमार को जिला गाजियाबाद जैसी शानदार फिल्म के निर्देशन के लिए जाना जाता है. बाइचुंग भूटिया बायोपिक से पहले मिल्खा सिंह, पान सिंह तोमर, मैरी कॉम, एमएस धोनी और संदीप सिंह जैसी बोयोपिक बन चुकी हैं. ये बायोपिक बाइचुंग भूटिया के जीवन पर आधारित होगी. इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकर बाइचुंग भूटिया काफी उत्साहित हैं. उनका मानना है कि फिल्म निर्माता ने उनपर बायोपिक बनाकर उन्हें सम्मान दिया है.
बाइचुंग भूटिया के मुताबिक, मुझे इस बायोपिक के जरिए सम्मान दिया गया और लोग विचार करते हैं कि मुझे बड़े पर्दे पर फिल्माया जा रहा है. मुझे यकीन है कि आनंद मेरी कहानी के साथ पूरी तरह से न्याय करेंगे. बाइचुंग भूटिया ने आगे कहा, मैं सिक्किम के एक छोटे कस्बे हूं, लेकिन सिर्फ भारत के लिए फुटबॉल खेलना मेरा सपना नहीं था, मैं पेशेवर फुटबॉल क्लब का मालिक बनना चाहता था, ये मेरा सपना अपने युनाइटेड सिक्किम के साथ पूरा हुआ.
फिल्म निर्माण के दौरान बाइचुंग भूटिया कड़ी नजर रखेंगे. उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि बायोपिक में जितनी संभव हो सकते उतनी हकीकत दिखाई जाए, बाइचुंग भूटिया के मुताबिक, मैं फिल्म के लेखन को लेकर चिंतित था लेकिन जब मुझे पता चला कि डायरेक्टर आनंद कुमार ने फिल्म लेखन की जिम्मेदारी प्रशांत पांडेय को दी है तो मुझे चैन आया. बता दें कि प्रशांत पांडेय ने सरकार, पूर्ण, और रेड जैसी फिल्मों को लिखा है. बाइचुंग भूटिया बायोपिक को लेकर निर्देशक आनंद कुमार ने कहा कि बाइचुंग भूटिया पर मुझे फिल्म बनाने का आइडिया रूस में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2018 से मिला. उन्होंने कहा कि विश्व कप के दौरान मैंने देखा कि देश के नवयुवक बड़ी संख्या में फुटबॉल की तरफ आकर्षिक हो रहे हैं वे क्रिकेट से ज्यादा फुटबॉल को तरजीह दे रहे हैं इसलिए मैं बाइचुंग भुटिया बायोपिक बनाने का निर्णय किया.
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…